Zupee App se Paise Kaise kamaye – सारी जानकारियां हिंदी में

Zupee App se Paise Kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको zupee app के संबंधित सारे प्रश्नों के उत्तरो एवं जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। 

zupee app एक साधारण गेमिंग प्लेटफार्म के रूप में लॉन्च किया गया है और अभी के समय में zupee app को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं. क्योंकि zupee app में बहुत सारे ऐसे गेम मिलते है जिनको बड़े ही सरल तरीकों से खेला जा सकता है और इन सारे गेम को खेलकर बड़े ही आसानी से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। 

Zupee App se Paise Kaise kamaye
Zupee App se Paise Kaise kamaye

इस कारण अभी के समय में लोग zupee app पर लगातार गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं और ऐसे काफी लोग हैं जिनको यह पता नहीं होता कि zupee app क्या है ,और zupee app से पैसे कैसे कमाते हैं तो आज का यह लेख उन सारे लोगों के लिए है जो zupee app के जरिए घर बैठे गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं। 

हम आज के इस लेख में आपको zupee app के संबंधित सारी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप zupee app के जरिएअच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं और हम सबसे पहले आपको बताते हैं कि zupee app क्या है?

Zupee app क्या है?

Zupee app एक इंडियन गेमिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे गेम जैसे की Ludo ,Snacks and leader Plus ,Trump card Mania ,Zupee cricket Bazz etc. मिलते हैं जिसको खेल कर आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और साथ ही जब आप Zupee app पर फर्स्ट टाइम Sign Up  करेंगे तो Zupee App आपको साइन अप बोनस के रूप में भी पैसे देते हैं और तो और आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ इनवाइट और रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं। 

Zupee app एक लोकप्रिय गेमिंग एप्लीकेशन है जिस पर लाखों लोग गेम खेलते हैं और रोजाना अच्छे खासे पैसे भी कमाते हैं। 

यदि आप गेम खेलने के शौकीन रखते हैं और गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Zupee App एकदम अच्छा एप्लीकेशन होगा क्योंकि Zupee app पर बहुत सारे गेम उपलब्ध होते हैं आप अपने मन पसंदीदा गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। 

Zupee app डाउनलोड कैसे करें?

Zupee App एक गेमिंग प्लेटफार्म है और किसी कारण वर्ष यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन आप Zupee App को Zupee App के वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। 

और यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है आप इसे बड़े ही आसानी से पूरा कर सकते हैं इसके लिए हमारे दिए गए स्टेप को आप अच्छे से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप गूगल को ओपन करें। 
  • फिर सर्च वाले बॉक्स या ऑप्शन पर आप Zupee App लिखकर सर्च करें। 
  • फिर आपके सामने सबसे पहले Zupee App का ही वेबसाइट दिखाया जाएगा तो आप उस वेबसाइट पर एक बार क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाया जाएगा तो आप उस डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के कुछ ही समय बाद Zupee App आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा। 
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप Zupee App को अपने मोबाइल फोन के होम पेज पर इंस्टॉल कर ले। 

तो यह तरीके को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से Zupee App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे। 

Zupee App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Zupee App पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल हैऔर इसके लिए सिर्फ आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

यदि आपके पास एक मोबाइल नंबर है तो आप बड़े ही सरल से Zupee App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो इसके लिएआप नीचे बताए गए तरीके को अच्छे से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप Zupee App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के तुरंत बाद आपको अपना भाषा का चयन करना है जिस भी भाषा में आप अच्छे जानकारी रखते हैं उस भाषा का चयन कर ले। 
  • भाषा चयन करने के बाद आपको एक मोबाइल नंबर एंटर करने की ऑप्शन दिखाई देगी उस पर आप अपने मोबाइल नंबर को इंटर कर दें फिर गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • फिर आपके सामने एक ओटीपी का ऑप्शन दिखाया जाएगा और Zupee App ओटीपी वाले ऑप्शन पर ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फुलफिल कर लेगा। 
  • ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। 

इस तरीके को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से Zupee App पर अपना अकाउंट बना पाएंगे और जब आप पहली बार Zupee App पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको वेलकम बोनस के रूप में अच्छे पैसे मिलते हैं। 

Zupee App se Paise Kaise kamaye ?

Zupee App एक इंडियन गेमिंग एप्लीकेशन है और आप Zupee App से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको कई प्रकार के गेम जैसे कि Ludo ,Snacks and leader Plus ,Trump card Mania ,Zupee cricket Bazz etc. मिलते है ,गेम खेलने के साथ-साथ आप इस एप्लीकेशन में हो रहे टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करके भी पैसा कमा सकते हैं ,और सारे एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी रेफर करके पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता है यानी आप Zupee App को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं इन सारे तरीके के जरिए आप Zupee App से अच्छे खासे पैसा रोजाना कमा सकते हैं। 

चलिए हम आपको एक-एक करके Zupee App से पैसे कमाने का तरीके के बारे में समझते हैं ताकि आप हर एक तरीके के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सके। जानकारी को प्राप्त करने के बाद आप हर एक तरीके के जरिए Zupee App से अच्छे खासे पैसा कमा पाएंगे। 

#1 — Sign Up करके Zupee App से पैसे कमाए

जब आप पहली बार Zupee App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाएंगे तो अकाउंट बनाने के पश्चात आपको Zupee App के तरफ से साइन अप बोनस मिलता है और वह साइन अप बोनस ₹5 से लेकर ₹10 तक हो सकता है। तो इस प्रकार से आप Zupee App के जरिए साइन अप से पैसे कमा सकते है।

#2 — गेम खेल कर Zupee App से पैसे कमाए

Zupee App एक गेमिंग एप्लीकेशन है और Zupee App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका गेम खेल कर ही है।  इसीलिए आपको Zupee App पर तरह-तरह के गेम दिए जाते हैं जैसे कि Ludo ,Snacks and leader Plus ,Trump card Mania ,Zupee cricket Bazz इत्यादि। इन सारे गेम को खेल कर आप जूपी ऐप्प से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

#3 — Quiz खेल कर और टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करके Zupee App से पैसे कमाए

Zupee App पर आप Quiz गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि Zupee App पर 24 घंटे कोई ना कोई टूर्नामेंट चलते रहते हैं तो आप उन सारे टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपने मनपसंदीदा गेम के हो रहे टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करें और जब आप उस टूर्नामेंट का  विजेता बनते हैं तो आपको टूर्नामेंट के विजेता स्वरूप अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं। 

इस तरह आप Zupee App से Quiz गेम खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं और साथ ही टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट करके भी पैसा कमा सकते हैं। 

#4 — रेफर करके Zupee App से पैसे कमाए

सारे एप्लीकेशन की तरह Zupee App में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है जिसका मतलब यह है कि आप Zupee App को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसा कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको अपने रेफर लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है और आपके दोस्तों को आपके रिफर लिंक के जरिए Zupee App पर अकाउंट बनाना होता है और जब आपके दोस्त आपके रेफर लिंक के जरिए Zupee App पर अकाउंट बनाता है तो आपको हर एक अकाउंट पर अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। 

इन सारे तरीके को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से Zupee App से पैसा कमा सकते हैं और आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे को आप इंस्टेंट यानी तुरंत ही अपने यूपीआई अकाउंट या बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Zupee App से पैसे कैसे निकाले?

Zupee App से आपके द्वारा कमाए गए पैसे को आप बड़े ही सरल से निकाल सकते हैं इसके लिए आपको Zupee App दो विकल्प देता है पहला विकल्प आपके यूपीआई अकाउंट के जरिए और दूसरा विकल्प बैंक अकाउंट के कमाए। 

लेकिन ध्यान रखें कि आप Zupee App से सिर्फ वही पैसे को निकाल सकते हैं जो पैसे अपने Zupee App से कमाए होंगे। 

और यदि आप Zupee App से मिले बोनस रूम में पैसे को निकालना चाहते हैं तो आप उस पैसे को नहीं निकाल सकते यह Zupee App के खिलाफ होता है और ऐसा आप नहीं कर सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह सत्य है कि आप अपने जीते हुए कमाने कमाए गए पैसे को आप इंस्टेंट ही अपने बैंक अकाउंट या UPI अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक पढ़कर अच्छे से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप Zupee App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद होम पेज पर ही आपको एक वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक यूपीआई का ऑप्शन और एक बैंक अकाउंट का ऑप्शन आप जिस भी ऑप्शन के जरिए अपने कमाए गए पैसे को निकालना चाहते हैं उस ऑप्शन पर एक बार क्लिक करें। 
  • फिर अपने डिटेल्स को एंटर करें। 
  • फिर आप अपने निकासी रकम यानी जितना भी पैसे आप निकालना चाहते हैं उस रकम को एंटर करें। 
  • फिर सबसे अंतिम में आप विथड्रॉ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 
  • ऐसा करते ही आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसे कुछ ही समय के बाद आपके अकाउंट पर चले जाएंगे। 

तो इस तरह से आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को Zupee App से अपने बैंक अकाउंट या UPI अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकेंगे .

zupee app real or fake in hindi

Zupee App पूरी तरह रियल एप्लीकेशन है और आप इस एप्लीकेशन के जरिए गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं और अपने द्वारा कमाए गए पैसे को आप तुरंत ही अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

तो इस वजह यह एप्लीकेशन पूरी तरह रियल साबित होता है क्योंकि आप अपने कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं और जब आप अपने द्वारा काम आएगा पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं तो यह एप्लीकेशन पूरी तरह रियल हुई। 

FAQ : Zupee App se Paise Kaise kamaye

Zupee App se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें से कुछ प्रश्न के बारे में हमने यहां पर बता रखा है आप इसे भी पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं.

Q हम क्या Zupee में पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां. आप Zupee App से गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको तरह-तरह के गेम जैसे Ludo ,Snacks and leader Plus ,Trump card Mania ,Zupee cricket Bazz इत्यादि मिलते हैं।

Q क्या Zupee App फेक है?

नहीं। Zupee App पूरी तरह रियल एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के जरिए गेम खेल कर पैसा कमाया जा सकता है।

Q Zupee App से पैसे निकालने के लिए मिनिमम Withdraw अमाउंट कितना का है?

Zupee App से आप ₹1 भी कमा लेते हैं तो आप अपने द्वारा कमाए गए एक रुपए को भी अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन आप वही पैसे को Zupee App से निकाल सकते हैं जो आपके द्वारा कमाए होगा।

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको बहुत ही सरल एवं साधारण से बताया कि Zupee App se Paise Kaise kamaye जाते हैं और मुझे उम्मीद है यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ते हैं तो मेरे द्वारा बताए गए सारे त्रिकोण एवं सारे जानकारियां अच्छे से समझ आया होगा और फिर कभी भविष्य काल में आपको या प्रश्न पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगा की Zupee App se Paise Kaise kamaye जाते हैं क्योंकि इसलिए मैं ही मैंने लगभग सारे प्रश्नों का उत्तर दे दिया जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं कि Zupee App क्या है और Zupee App se Paise Kaise kamaye जाते हैं

यदि आपको ऐसा लगता है कि इस लेख में Zupee App se Paise Kaise kamaye इस प्रश्न का उत्तर और भी ज्यादा होनी चाहिए या इस लेख के संबंध आपको किसी प्रकार का खेद है तो आप हमसे संपर्क कर हमसे बातचीत कर सकते हैंऔर हम आपके बेहतरीन से समझाएंगे कि आप किस तरह में Zupee App से पैसे कमाएंगे

Leave a Comment