URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाने 2024 के सरल तरीके

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तोंआप तो जानते ही हैं कि अभी के समय में पैसा कमाना कितना जरूरी हो चुका हैऔर इसीलिए लोग पैसे कमाने हेतु अलग-अलग कार्य भी करते हैं और कई लोग तो ऐसे होते हैं जो मजदूरी करके पैसे कमाने हेतु अपने शहर छोड़ कर दूसरे शहर जाते हैं। 

लेकिन यदि वह ऑनलाइन के द्वारा पैसे कमाने के बारे में विचार करते तो उन्हें बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल जाते जिसके द्वारा वह घर बैठे पैसे कमा सकते। 

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

आज हम इस लेख में एक ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसे जानने के पश्चात किसी भी इंसान को पैसे कमाने हेतुअपने शहर को छोड़कर दूसरे शहर मजदूरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। 

क्योंकि आज हम जिस तरीके के बारे में आप लोगों को बताने वाले है उस तरीके से आप घर बैठे मन चाहे पैसे ऑनलाइन के द्वारा कमा सकते हैंअर्थात जितने चाहे उतने पैसे ऑनलाइन से कमा सकते हैं। 

आज हम पैसे कमाने हेतु जिस तरीके के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं उस तरीके का नाम यूआरएल शार्टनर है। URL Shortener एक ऐसा वेबसाइट होता है जो लोगों को घर बैठे पैसे कमाने का सुविधा प्रदान करते हैं। 

अब ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें यूआरएल शार्टनर वेबसाइट क्या होता है और इसे कैसे प्रयोग किया जाता है इसके बारे में नहीं जानते होंगे और जानना चाहते होंगे। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज के इस लेख में हम आपको URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इस प्रश्न के साथ-साथ आपको यह भी बताएंगे कि URL Shortener वेबसाइट क्या होता है और इसे किस प्रकार प्रयोग किया जाता है। 

देखिए मेरा आपसे निवेदन है यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं वह भी ऑनलाइन के द्वारा से तो आप इस लेख को जरूर से शुरू से अंत तक पढ़े। क्योंकि जब तक आप इस लेख को शुरू से अंत तक नहीं पढ़ेंगे तब तक आपको मेरे द्वारा बताए गए URL Shortener के बारे में जानकारियां समझ में नहीं आएंगे। 

और जब तकआपको मेरे द्वारा बताए गए URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाते है इस प्रश्न के बारे में जानकारियां समझ में नहीं आएंगे तब तक आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। इसलिए आपको URL Shortener के बारे में समझाना बहुत ही जरूरी है ताकि आप यूआरएल शार्टनर के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन से अच्छे खासे पैसे कमा सके। 

तो चलिए शुरू करते हैं और मुझे भरोसा है आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर से पड़ेंगे। चलिए हम आपको सबसे पहले बताते हैं की यूआरएल शार्टनर क्या होता है उसके पश्चात हम एक-एक कर यूआरएल शार्टनर के बारे में बताते चलेंगे। 

URL Shortener क्या है ?

यूआरएल शार्टनर एक सामान्य वेबसाइट के जैसे ही एक शॉर्टनर वेबसाइट है जो लोगों को किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा यूआरएल में बदलने का सर्विस प्रदान करते हैं। 

और जो वेबसाइट बड़े यूआरएल को शॉर्ट यूआरएल में बदलने का सर्विस प्रदान करते हैं उसे ही यूआरएल शार्टनर कहा जाता है। 

आप इसके नाम से ही इसका काम का पता लगा सकते हैं क्योंकि नाम में ही स्पष्ट किया गया है कि यूआरएल शार्टनर क्या है जैसे कि यूआरएल का मतलब लिंक और शार्टनर का मतलब छोटा करने वाला अर्थात लिंक छोटा करने वाला। 

अभी के समय में आपको ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े यूआरएल मिल जायेंगे जो किसी इमेज ,वेब ब्राउज़र ,वीडियो आदि का हो सकता है और यदि आपको उसे शेयर करने की जरूरत पड़ जाती है तो फिर आप तो उसे शेयर कर देते हैं लेकिन शेयर करने के पश्चात वह बहुत ही खराब दिखता है। 

इसलिए लोग बड़े-बड़े यूआरएल को शॉर्ट यूआरएल में बदलने हेतु यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का प्रयोग करते हैं जिससे वह यूआरएल छोटा हो जाता है जीसके पश्चात शेयर किए जाने पर वह एक अच्छा यूआरएल दिखता है। 

और अभी के समय में यूआरएल शार्टनर वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वेबसाइट अब लोगों को यूआरएल छोटा करने का सर्विस के साथ-साथ अब इससे पैसे कमाने का भी मौका देते है। 

अर्थात अब लोग यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यूआरएल शार्टनर के द्वारा घर बैठे पैसे कमाने हेतु आपको सबसे पहले एक अच्छा यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का चयन करना होता है। 

जीसके पश्चात उसमे अकाउंट बनाना होता है हमने आपको कुछ अच्छेऔर हाई पेमेंट देने वाले यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिसमे यदि आप अपना अकाउंट बनाते हैं और अच्छे से कार्य करते हैं तो आपकी कमाई अच्छी खासी हो सकती है। 

Read More – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Best URL Shortener कौन सा हैं ?

यदि आप यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म के द्वारा घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं या फिर अपने बड़े यूआरएल को यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के द्वारा छोटा करना चाहते हैं तो हमने नीचे कुछ ऐसे यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म के  नाम बताए हैं जिसके द्वारा आप अपने बड़े यूआरएल को बहुत ही सरल से छोटा कर सकते हैं और ऐसा करके आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

#1 — Shorte.st

Shorte.st एक हाई पेमेंट देने वाला यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में से एक है यह प्लेटफार्म US ऑडियंस के लिए बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। 

क्योंकि US ऑडियंस के लिए यह हाई रेट्स $14.04 से अधिक देता है यदि आप इस प्लेटफार्म के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा उसके पश्चात अच्छे ढंग से कार्य करने होंगे। 

हम आपको नीचे बताएंगे कि आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट कैसे बना सकते है। 

#2 — Za.gl

Za.gl अभी एक पॉप्युलर शार्टनर प्लेटफार्म बन गया है और यह अपने प्रत्येक यूजर्स को समय-समय पर पेआउट भी प्रदान करते हैं जिससे उनके यूजर्स को अच्छी खासी कमाई हो जाती है। 

यदि आप इस प्लेटफार्म के द्वारा कमाई करना चाहते हैं तो आप इससे भी अच्छे खासे कमाई कर सकते हैं। 

# 3 — Adf.ly

Adf.ly सारे यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के तुलना में सबसे अच्छा है और यह अपने यूजर्स को अच्छा खासा इनकम करने का भी सुविधा देते हैं। 

और यदि मैं आपको अपना राय बताऊं तो मैं खुद ही इस प्लेटफार्म के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर रहा हूं और मुझे यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा लगता है। 

यदि आप भी यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं या अपने बड़े यूआरएल को छोटा करना चाहते हैं तो उसके लिए आप एक बार इस प्लेटफार्म को जरूर से चेक आउट करें। 

#4 — Ouo.io

Ouo.io एक ऐसा यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स को हर महीने दो बार पेआउट करते हैं अर्थात इसके द्वारा यदि आप पैसे कमाते हैं तो महीने में दो बार आपको पेआउट मिलेंगे। 

एक महीने के 15 तारीख को और एक महीने के समाप्त होने के बाद 1 तारीख को आपको पेआउट दिया जाएगा। लेकिन पेआउट आपको तभी मिलेगा जब आपके अकाउंट में $5 हो जाएंगे। 

#5 — ShrinkME.io

यह यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पेमेंट देने वाला प्लेटफार्म है यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो आपको $10,000 कमाने का मौका मिलता है। 

अर्थात आपके द्वारा क्रिएट किए गए शॉर्टनर लिंक पर यदि 10,000 क्लिक आता है तो आपको $10,000 मिलते हैं अर्थात यह है की यह प्लेटफॉर्म आपको प्रति क्लिक के हिसाब से पैसा देता है। 

#6 — Shortzon.com

Shortzan.com भी एक यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म है और यह प्लेटफार्म भी अपने उसेर्स को अच्छा खासा इनकम करने का मौका देता है। 

यदि आप इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाते हैं और अपने द्वारा किसी एक शॉर्ट लिंक को क्रिएट करते हैंऔर फिर उसे शेयर करके अच्छे खासे क्लिक प्राप्त करते हैं तो यह प्लेटफॉर्म आपको आपके ट्रैफिक के अनुसार डॉलर देंगे। 

जिसे आप अपने यूपीआई के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे। अभी तो यह फीचर है लेकिन बाद में हो सकते हैं कि नई अपडेट आने के कारण से कुछ चेंज हो जाए लेकिन फिर भी आपको पे आउट करने के लिए एक ऑप्शन जरूर से मिलेगा जिसके द्वारा आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को विथड्रॉ कर सकेंगे। 

#7 — URL Shortex

यूआरएल शॉर्टेक्स एक जेनुइन और एक सुरक्षित यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म में से एक है जिसे मैं स्वयं ही कुछ महीने तब उपयोग किया था और अच्छे खासे पैसे भी कमाए थे क्युकी यह प्लेटफॉर्म भी आपको अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका देते हैं। 

यदि आप इस प्लेटफार्म के द्वारा एक शार्ट लिंक जनरेट करते हैं और उसे ऐसे जगह शेयर करते हैं जहां पर US या आउट ऑफ इंडिया कंट्री से ट्रैफिक आता है। 

तो यदि आपके द्वारा शेयर किए गए शार्ट लिंक पर भी आउट ऑफ कंट्री से ट्रैफिक आता है तो आपको1000 क्लिक का $15 मिलेगा और वहीं यदि आपके शार्टनर लिंक पर भारत से ट्रैफिक आता है तो 1000 क्लिक पर आपको $5 ही मिलेगा। 

लेकिन इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यदि इस प्लेटफार्म के द्वारा $1 भी कमा लेते हैं तो उसे अपने बैंक अकाउंट में इंस्टेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और ट्रांसफर करने हेतु आपको यूपीआई ,पेटीएम ,फोन पे  ,गूगल पे जैसे विकल्प मिलते हैं। 

आप किसी भी विकल्प के द्वारा अपने कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

तो यह सारे एक जेनुइन और एक भरोसेमंद यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म है जिसका उपयोग मैंने कुछ-कुछ दिनों तक किया है। यदि आप इन सारे प्लेटफार्म में से किसी एक प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो उससे आपकी कमाई अच्छे खासे हो जाएंगे। 

क्योंकि मेने खुद ही अच्छे खासे कमाई कर ली है लेकिन यह हो सकता है कि समय के साथ-साथ यह सारे कंपनियां अपने नए अपडेट के साथ कुछ चेंजिंग कर ले तो आपको सोच समझ कर ही हर एक कदम बढ़ाना है। 

क्योंकि ऐसे और भी यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म उपलब्ध है जो लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं इसलिए मेरा सुझाव आपके लिए यह है कि आप एक बार सोच समझ कर तथा उसके प्रति पूरी जानकारी इकट्ठा कर ले उसके पश्चात ही आप किसी एक प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाएं और पैसा कमाना शुरू करें। 

लेकिन जैसे कि मेने आपको बताया यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म से पैसे कमाने हेतु आपको यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाना होगा। 

आप मेरे द्वारा बताए गए इन सारे यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में से किसी एक यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

अकाउंट बनाने की प्रक्रिया हर एक प्लेटफार्म में लगभग सामान्य होती है इसलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूं कि आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट कैसे बनाएंगे। 

लेकिन फिर भी आप अकाउंट बनाने के समय सोच समझकर तथा पढ़कर ही अपना अकाउंट बनाएं इससे आप के साथ फ्रॉड होने की चांसेस कम होगी। 

URL Shortener में अकाउंट कैसे बनाएं ?

यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल होता है बस आपको कुछ नियमों एवं कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसे हमने नीचे विस्तार से बता रखा है। 

यदि आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो एक बार आप मेरे द्वारा बताए गए तरीके को पढ़ ले उसके पश्चात आप अकाउंट बनाएं ऐसा करने से आपको अकाउंट बनाने में तनिक भी समस्याओं का सामना करना नहीं पड़ेगा। 

  • सबसे पहले किसी भी एक यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद आपको एक रजिस्टर यह साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के पश्चात आप अपने गूगल आईडी या फेसबुक आईडी या ईमेल आईडी के द्वारा अपना अकाउंट बना ले। 
  • अकाउंट बनाने के पश्चात आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। 

तो इस तरहआप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना सकते हैं। देखिए यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है क्योंकि यह एक प्लेटफार्म है इसलिए इसमें अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। 

हर एक प्लेटफार्म में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया सरल ही होती है इस वजह से इसमें भी सरल है आपको तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है। अकाउंट बनाने के पश्चात अब आपको पैसे कमाने की शुरुआत करनी होती है लेकिन उससे पहले आपको यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म  उपयोग काना आना चाहिए तभी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे। 

URL Shortener का उपयोग कैसे करें ?

यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म का उपयोग करना बहुत ही सरल है बस इसके लिए सबसे पहले आपको यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाना है. अकाउंट बनाने के बाद आपको एक डैशबोर्ड दिया जाता है जिसमें आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसे तथा आपके द्वारा क्रिएट किए गए सारे शॉर्टनर लिंक दिखाई देंगे और उसके सामने आपको एक ऑप्शन और मिलेगा जिसके द्वारा आप किसी भी बड़े यूआरएल को छोटा कर सकेंगे। 

यदि आप किसी भी बड़े यूआरएल को यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के द्वारा शॉर्ट लिंक में जनरेट करते हैं तो उसके पश्चात आपको उस लिंक को ऐसे ऐसे जगह शेयर करना होता है जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट में लिंक पर क्लिक करें। 

और यदि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा क्रिएट किये गए शार्टनर लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सबसे पहले उस प्लेटफार्म पर पहुंच जाएगा जहां से अपने यूआरएल को छोटा किया है. उसके पश्चात वह यूआरएल के मैन पेज में पहुंचेगा जिस यूआरएल को छोटा किए हैं उस यूआरएल के मैन पेज में। तो इस तरह आप यूआरएल शॉर्टनर का प्रयोग कर सकते हैं। 

उदाहरण में समझे:- 

चलिए मान लेते हैं आप एक ब्लॉगर है और किसी एक ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को आप यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म के द्वारा शॉर्ट लिंक में जनरेट कर दिए. 

उसके पश्चात आप उस यूआरएल को शेयर करें शेयर करने के पश्चात जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टनर लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सबसे पहले उसे प्लेटफार्म पर जाएगा जहां से अपने यूआरएल को छोटा किया। 

उसके पश्चात वह आपके ब्लॉग पोस्ट में आएगा क्योंकि वह यूआरएल आपके ब्लॉग पोस्ट का है इसलिए अंतिम में वह व्यक्ति आपके ब्लॉग पोस्ट में जाएगा। 

तो इस तरह आप यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते है इसका उपयोग करने का दो फायदा होता है आपने जिस पोस्ट के यूआरएल को छोटा किया उस पर क्लिक आने पर आपको पैसे भी मिलेंगे और आपका ब्लॉग पोस्ट का ट्रैफिक भी बढ़ेगा। 

मुझे आशा है अब तक आपको समझ आ गया होगा की यूआरएल शॉर्टनर क्या है और किस प्रकार इसका उपयोग किया जाता है। 

तो चलिए अब हम आपको मैन मुद्दे की ओर ले चलते हैं और हमारा मैन मुद्दा है URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न को अच्छे से समझना और इसके हर एक जानकारी को प्राप्त करना।

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye ?

यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म से पैसा कमाना बहुत ही सरल हैऔर जैसे कि मेने आपको पहले ही बताया यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने हेतु आपको किसी भी एक अच्छे यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म का चयन करके उसमे अपना अकाउंट बनाना होता है। 

ऊपर हमने कुछ ऐसे हाई पेमेंट देने वाले यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के बारे में बताया है जीसमें से किसी भी एक यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

अकाउंट बनाने के पश्चात आप किसी भी बड़े पोस्ट के यूआरएल या किसी इमेज के बड़े यूआरएल को यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के द्वारा शॉर्ट लिंक पर जनरेट कर ले. उसके पश्चात आप किसी भी प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,युटुब आदि पर शेयर करें। 

शेयर करने के बाद जितना ज्यादा आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टनर लिंक में क्लिक आएगा आपको प्रति क्लिक के हिसाब से पैसे मिलेंगे। 

क्योंकि क्लिक करने वाले व्यक्ति को क्लिक करने के पश्चात 8 सेकंड से लेकर 10 सेकंड तक का विज्ञापन दिखाया जाएगा जिस विज्ञापन के बदले आपको पैसे मिलेंगे। विज्ञापन के बाद वह व्यक्ति कहा कहा जाता है इसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है। 

Read More – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तथा आप किस तरह कमा सकते हैं। 

जैसे कि मेने आपको बताया यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म में आपको अपना अकाउंट बनाना होता हैअकाउंट बनाने के पश्चात आपको किसी एक बड़े यूआरएल को छोटा यूआरएल में कन्वर्ट करना होता है. कन्वर्ट करने के बाद यदि आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म के द्वारा ज्यादा मात्रा में घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक फेसबुक ग्रुप या व्हाट्सप्प ग्रुप बना ले और उसमें लाखों के संख्या में मेंबर ऐड कर ले उसके पश्चातआप शार्टनर लिंक को अपने फेसबुक ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। 

इससे यह होगा कि आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्टनर लिंक में ज्यादा मात्रा में क्लिक आएगा और जब आपके शॉर्टनर लिंक में ज्यादा मात्रा में क्लिक आएगा तब आपकी कमाई अधिक होगी। 

तो इस तरह आप यूआरएल शॉर्टनर से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने हेतु हमने कुछ ऐसी हाई पेमेंट देने वाली यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म के बारे में बताया है जीसके द्वारा आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। 

आप उसे एक बार अच्छे से पढ़ ले और समझ ले कि आपको कौन से प्लेटफार्म में अकाउंट बनाना चाहिए जिससे आपकी कमाई अधिक हो सकती है। 

URL Shortener से पैसे कमाने हेतु कितने रुपए इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है ?

मैं आपको बताना चाहूंगा आप यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म के द्वारा बिना इन्वेस्टमेंट करें अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. क्योंकि यह तरीका विदाउट इन्वेस्टमेंट का है और आपको इस तरीके से पैसे कमाने हेतु ₹1 का भी इन्वेस्टमेंट करना नहीं पड़ेगा। 

बस आपको मेरे द्वारा बताये गए सारे तरीके को अच्छे से पढ़ना है और उसे फॉलो करना है उसके पश्चात आप घर बैठे यूआरएल शॉर्टनर से ढेर सारे पैसे कमा पाएंगे। 

यूआरएल शार्टनर एक इनकम जनरेट करने वाला तरीका है और यह तरीका सबसे बेहतर एक स्टूडेंट के लिए ,एक हाउस वाइफ के लिए या एक पार्ट टाइम जॉब के लिए हो सकता है। 

क्योंकि उन्हें पैसे कमाने की सख्त जरूरत होती है खास करके स्टूडेंट को इसलिए यह तरीका से हर कोई पैसे कमा सकते हैं। 

वैसे तो इस तरीके से लाखों रुपए भी कमाए जा सकते हैं बस यह आप पर निर्भर करेगा यदि आप अच्छे से काम करते हैं तो इस तरीके से आप लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। 

FAQ : URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से कुछ प्रश्न के बारे में हमने नीचे अच्छे से बताया है आप नीचे बताए गए सारे प्रश्नों के उत्तरो के बारे में जानकारी प्राप्त करके और भी यूआरएल शॉर्टनर के बारे में जान सकते हैं। 

Q मैं यूआरएल शार्टनर से कितना कमा सकता हूं ?

अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म मौजूद है जो1000 क्लिक के बदले $10 से लेकर $15 तक भुगतान करते हैं। 

Q क्या यूआरएल शार्टनर लाभदायक है ?

जी बिल्कुल यूआरएल शॉर्टनर एक पैसिव इनकम जेनरेट करके देने वाला तरीका है यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे पैसे कमाने की सख्त जरूरत है तो आप यूआरएल शॉर्टनर प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं यह आपको एक पैसिव इनकम जनरेट करने हेतु एक सरल मौका प्रदान करते हैं। 

Q यूआरएल से पैसे कैसे कमाए ?

आप किसी भी एक यूआरएल शार्टनर प्लेटफार्म को ज्वाइन कर बड़े यूआरएल को छोटे यूआरएल में कन्वर्ट करकेऔर फिर उसे शेयर करके प्रति क्लिक के बदले पैसे ले सकते हैं। 

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको अच्छे से समझने की कोशिश की है कि URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं और कौन-कौन से प्लेटफॉर्म है। 

यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ते हैं तो आपको मेरे द्वारा बताए गए एक-एक शब्द तथा एक-एक जानकारियां अच्छे से समझ आएगा और फिर आप यूआरएल शॉर्टनर से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे। 

Leave a Comment