Roposo App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Roposo App से पैसे कमाने के संबंधित सारी जानकारीयों के बारे में आज के इस लेख में बताने वाले हैं।
अब ऐसे कई लोग होंगे जो Roposo App का उपयोग शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने एवं उसे साझा करने के लिए करते होंगे। लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो Roposo App का नाम ही पहली बार सुनेंगे तो मैं उन लोगों को बता देना चाहूंगा कि Roposo App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म के साथ-साथ वीडियो शॉपिंग App भी है।
और इस एप्लीकेशन से पैसे कमाना बहुत ही सरल है और आप किस तरह इस एप्लीकेशन से पैसे कमाएंगे ,आपको क्या-क्या करना पड़ेगा A To Z जानकारीया आपको इस लेख में मिल जाएगी।
इसलिए यदि आप भी Roposo App का प्रयोग करके घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं। तो आज के इस लेख को आप जरूर से शुरू से अंत तक पढ़िए हम आपको Roposo App को डाउनलोड करने से लेकर उससे पैसे कमाने तक की पूरी जानकारीयों को आज के इस लेख के माध्यम से आप लोगों तक या आप लोगों को बताना चाहूंगा।
तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले बताते हैं Roposo App क्या है इसके बारे में।
Table of Contents
Roposo App क्या है?
Roposo App अभी के समय में एक वीडियो शॉपिंग एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन में कई तरह के प्रोडक्ट के वीडियो दिखाए जाते हैं और इसके साथ आप भी इस एप्लीकेशन में किसी एक प्रोडक्ट के प्रति अपना खुद का वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। और उसे पैसे कमा सकते है।
Roposo App पहले के समय में एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म हुआ करता था और इसमें पहले लोग 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक की शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके उसे शेयर कर पते थे। लेकिन अभी Roposo App पूरी तरह बदल चुका है और अभी के समय में Roposo App एक शॉपिंग App बन चुका है जिसके कारण आप अभी के समय में Roposo App से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं क्युकी यह एक शॉपिंग ऐप है।
यदि हम Roposo App से पैसे कमाने की बात करें तो Roposo App जब शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म हुआ करता था तब Roposo App से कई तरह से पैसे कमाए जाते थे जैसे गिफ्ट के द्वारा ,वीडियो देखकर ऐसे ही अन्य तरीकों से पैसे कमाए जाते थे। लेकिन अभी के सयम में Roposo App एक शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुका है फिर भी आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं लेकिन अलग तरीके से।
आप जब इस लेख को पूरा पढ़ लेंगे तब आपको Roposo App से पैसे कमाने के संबंध सारे जानकारीयों के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन Roposo App से पैसे कमाने हेतु आपको सबसे पहले Roposo App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद फिर आपको Roposo App में अपना अकाउंट बनाना होगा।
उसके पश्चात हम आपको बताएंगे कि अभी के समय में आप Roposo App से पैसे कैसे कमाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है।
Roposo App डाउनलोड कैसे करें?
Roposo App को आप प्ले स्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में बड़े सरल से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सरल विधि होते है जो कि हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रखा है. तो आप नीचे दिए गए विधि को पढ़कर ,समझकर उसे फॉलो करके और अपने मोबाइल फोन में Roposo App को डाउनलोड करें।
- पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें।
- ओपन करने के पश्चात सर्च वाले ऑप्शन पर Roposo App लिखकर सर्च करें।
- सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको Roposo App ही दिखाए जाएंगे उसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी दिखाया जाएगा तो एक बार आप इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने का कुछ ही समय बाद Roposo App आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा।
इस विधि को फॉलो करके आप बड़े सरल से अपने मोबाइल फोन में Roposo App डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद में आप अपना अकाउंट भी बना ले अकाउंट बनाने की विधि भी बहुत ही सरल है और इसके लिए आप नीचे बढे।
Roposo App में अकाउंट कैसे बनाएं?
Roposo App में आप बड़े ही सरल से अपना अकाउंट बना सकते हैं और इसकी विधि भी बहुत ही सरल है जिसे आप बड़े ही कम समय में पूरा कर सकते हैं। तो Roposo App मेंअकाउंट बनाने की विधि को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आपके लिए अच्छे से लिखा है जिसको पढ़कर आप बड़े ही सरल से समझ सकते हैं कि आप किस प्रकार अपना अकाउंट Roposo App में बना सकते हैं।
- सबसे पहले Roposo App को ओपन करें।
- ओपन करने के पश्चात आप Roposo App के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे होम पेज पर ही आपको एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको एक Login का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को Roposo App ऑटोमेटिक ही फुलफिल कर लेगा और वेरिफिकेशन भी कर लेगा।
- उसके बाद आप अपना नाम ,अपना Age ,अपना जेंडर को सेलेक्ट करे और फिर Sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है।
इस विधि को फॉलो करके आप बड़े सरल से Roposo App में अपना अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बन जाने के बाद आप Roposo App से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे पढ़े।
Roposo App से पैसे कैसे कमाए?
जैसे कि मैं आपको ऊपर ही बताया कि अभी के समय में Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है इसके कारण से अभी के समय में आप Roposo App से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते है। लेकिन दूसरे तरीकों जैसे एफिलिएट मार्केटिंग ,स्पॉन्सरशिप ,प्रोडक्ट सेल या प्रमोट करके आदि के जरिए से आप पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि अभी के समय में भी आप Roposo App में अपना शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अपने फैन ,फॉलोइंग को बढ़ा सकते हैं। लेकिन अभी के समय में यदि आप Roposo App में शार्ट वीडियो क्रिएट करते है तो आपको किसी प्रोडक्ट के प्रति या किसी प्रोडक्ट को sell करने के प्रति ही शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने का विकल्प मिलता हैं।
क्योंकि अभी के समय में Roposo App एक वीडियो शॉपिंग एप्लीकेशन है। अर्थात यह है कि Roposo App के जरिए आपको किसी प्रोडक्ट के प्रति एक इनफॉरमेशनल वीडियो दिखाए जाते हैं और उसके नीचे एक Buy का ऑप्शन भी होता है जिस पर क्लिक करके लोग उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है।
ठीक इसी तरह आप भी Roposo App में अपना वीडियो को बना सकते हैं और प्रोडक्ट सेल करके आप Roposo App से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
चलिए हम आपको यह बताते हैं कि आप कितने तरीकों से Roposo App से पैसे कमाएंगे और वह सारे तरीके को आप कैसे फॉलो करेंगे।
#1 — एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Roposo App से पैसे कमाए
जैसे कि मैं आपको बताया कि अभी के समय में Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुका है। और इसका फ़ायदा आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करके Roposo App से ढेर सारे पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन ,मीशो जैसे ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है ज्वाइन करने के पश्चात किसी भी प्रोडक्ट जिसे आपको सेल करवाना है उस प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक में जनरेट कर ले और साथ ही आप उस प्रोडक्ट के इमेज को भी डाउनलोड कर ले।
फिर आपको उसी प्रोडक्ट के प्रति एक शॉर्ट वीडियो बनाना है लेकिन उस वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में लोगों को अच्छे से समझ में आ जाए इस तरह का वीडियो बनाना है वीडियो बन जाने के बाद उसके नीचे आप एक Buy का ऑप्शन देकर उस ऑप्शन में ही एफिलिएट लिंग को ऐड कर दें और फिर उस वीडियो को Roposo App में पब्लिश कर दे।
और जब लोग आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगा तो वह डायरेक्टली आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक कर देगा और जब एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके वह व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट में निर्धारित प्राइस के कुछ परसेंट हिस्सा आपको मिलेगा। तो इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Roposo App से पैसे कमा सकते हैं।
#2 — स्पॉन्सरशिप के द्वारा Roposo App से पैसे कमाए
स्पॉन्सरशिप भी एक अच्छा तरीका है Roposo App से पैसे कमाने हेतु पर इसके लिए आपको अपने रोपोसो अकाउंट में फैन ,फॉलोइंग को बढ़ाना होता है और जब आपके अकाउंट में ढेर सारे फैन ,फॉलोइंग हो जाएंगे तब ऐसे कई सारे कंपनी होते हैं जिनको अपना ब्रांड तथा प्रोडक्ट को प्रमोट करवाना होता है और वह ऐसे लोगों को हायर करते हैं जिनके सोशल मीडिया अकाउंट या किसी भी एप्लीकेशन में ढेर सारे फॉलोअर्स हैं।
तो यदि आपके पास भी ढेर सारे फॉलोअर्स होंगे तो ऐसे कंपनी आपको भी हायर करेंगे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए। तो आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले अपने फोल्लोवेर्स के हिसाब से कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हैं और कंपनी भी आपको सरलतापूर्वक पैसे पेमेंट कर देते हैं। इसी तरह आप स्पॉन्सरशिप के जरिए से भी पैसे कमा सकते हैं।
#3 — प्रोडक्ट प्रमोट करके या sell करके Roposo App से पैसे कमाए
Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है इसी लिए यदि आप एक बिजनेसमैन है या किसी ने आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए हायर किया है तो आप उनके प्रोडक्ट या अपने प्रोडक्ट को Roposo App के जरिए लोगों को बता सकते हैं और लोगों को खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।
लेकिन लोग आपके द्वारा किये गए पोस्ट को तभी देखेंगे जब आपके Roposo अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स होंगे इसीलिए इस कार्य हेतु आपके Roposo अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स का होना अत्यंत जरूरी है।
और जब आपके अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आपके द्वारा किए गए हर एक पोस्ट पर ढेर सारे व्यू आएगा और जब आप अपने पोस्ट के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे तो आपके फॉलोवर्स आपके वीडियो को देखकर आपके प्रोडक्ट या आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को जरूर से खरीदेंगे।
तो इसी तरह आप अपने प्रोडक्ट तथा किसी अन्य के प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में sell करवा कर पैसे कमा सकते हैं।
FAQ : Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
Roposo App Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ मैंने कुछ और भी प्रश्न के बारे में नीचे बताया है जो इसी प्रश्न के संबंधित ही है.
Q Roposo App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
अभी के समय में Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है इस कारण आप प्रोडक्ट सेल करके Roposo App से पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ,स्पॉन्सरशिप के द्वारा ,प्रोडक्ट प्रमोट के द्वारा Roposo App से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन यह सारे तरीके थर्ड पार्टी के जरिए पैसे कमाने का हैं Roposo App से डायरेक्ट मोनेटाइज करने का अभी के समय में कोई भी तरीका नहीं है। इसलिए यदि आप भी Roposo App से पैसे कमाने के इच्छुक है तो आप प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं और प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग ,स्पॉन्सरशिप किसी कंपनी के द्वारा हायर होकर उनके प्रोडक्ट को sell करके पैसे कमा सकते हैं। इस तरह ही आप अभी के समय में Roposo App से पैसे कमा सकते हैं।
Q Roposo से हमें कितना पैसा मिलता है?
जब पहले Roposo App एक शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन हुआ करती थी तब उस समय हर एक यूजर्स को Roposo App पैसे के रूप में ढेर सारे कॉइन के में देते थे। जिनको पैसे में कन्वर्ट करके Roposo App के यूजर्स डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते थे। लेकिन अभी के समय में यह सब कुछ नहीं है क्योंकि Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है।
इस वजह से Roposo App डायरेक्ट अपने यूजर्स को पेमेंट नहीं करती है और यदि फिर भी आपको Roposo App से पैसे कमाने हैं तो आप किसी थर्ड पार्टी के द्वारा Roposo App से पैसे कमा सकते हैं और वह थर्ड पार्टी जैसे एफिलिएट मार्केटिंग ,स्पॉन्सरशिप ,किसी कंपनी के द्वारा हायर होकर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
Q Roposo App का क्या उपयोग है?
अभी के समय में Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है इस वजह से आप Roposo App का उपयोग किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कर सकते हैं या फिर किसी प्रोडक्ट के प्रति एक शॉर्ट वीडियो को बनाकर उसे साझा करने के लिए कर सकते हैं।
और इस कार्य के द्वारा पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप Roposo App का प्रयोग किसी भी कार्य के लिए नहीं कर सकते है क्योंकि अभी के समय में Roposo App सिर्फ शॉपिंग एप्लीकेशन है।
Q क्या हम Roposo App से पैसे कमा सकते हैं?
कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट Roposo App से पैसे नहीं कमा सकते है यदि पैसे कमाने हैं तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा ,स्पॉन्सरशिप के द्वारा या किसी कंपनी के द्वारा हायर होकर उनके प्रोडक्ट तथा ब्रांड को प्रमोट के द्वारा से ही आप अभी के समय में Roposo App से पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको एक भी ऐसा तरीका नहीं मिलता है जिसके जरिए आप डायरेक्टली Roposo App से पैसे कमा सकते हैं।
Q क्या रोपोसो एप एक भारतीय एप्लीकेशन है?
जी हां। Roposo App पहले भी भारतीय एप्लीकेशन था जब वह एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म हुआ करता था और अभी के समय में Roposo App एक शॉपिंग एप्लीकेशन है लेकिन फिर भी अभी के समय में भी Roposo App एक भारतीय एप्लीकेशन ही है।
Q Roposo App से प्रोडक्ट कैसे खरीदें?
Roposo App एक टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन है अभी के समय में। इसलिए जब आप Roposo App को ओपन करेंगे तो होम पेज पर ही आपको प्रोडक्ट के प्रति कई सारे वीडियो दिखाए जाएंगे और उसके नीचे एक Buy का ऑप्शन भी होगा जिस पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
और यदि कोई कारण वर्ष आपको प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो आप डायरेक्टली अपने Roposo अकाउंट के जरिए से ही अपने द्वारा आर्डर किए गए प्रोडक्ट को कैंसिल भी कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो आज के इस लेख में हमने आपको बड़े सरल एवं साधारण से समझाया कि आप किस प्रकार Roposo App से पैसे कमा पाएंगे और साथ ही लगभग सारे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
लेकिन फिर भी मैं आप लोगों को एक बार और बताना चाहूंगा कि अभी के समय में कोई व्यक्ति आपको यह बताता है कि आप डायरेक्टली Roposo App से पैसे कमा सकते हैं तो यह पूरी झूठी बात है क्योंकि मैं आपको एकदम रियल बताता हूं Roposo App यह टोटली शॉपिंग एप्लीकेशन बन चुकी है यदि आपको मेरी बात में भरोसा नहीं है तो आप Roposo App लिखकर गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं आपको खुद ही पता चल जाएगा कि अभी के समय में Roposo App किस तरह का एप्लीकेशन है और अभी के समय में Roposo App का प्रयोग किस लिए किया जाता है।
Roposo App से पैसे कमाने हेतु अन्य तरीकों से Roposo App से पैसे कमाना होगा। क्युकी Roposo App डायरेक्टली पैसे कमाने का कोई भी तरीका नहीं देता है इसलिए अभी के समय में आप डायरेक्टली पैसे नहीं कमा सकते है।
❤❤❤