Pollpe app se Paise Kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Pollpe app से पैसे कमाने के संबंधित सारी जनकराय बताने वाले है जिसके वजह से आप Pollpe app से अच्छे खासे पैसे कमा पाए।
Pollpe app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप लोगो को पैसे कमाने के तरह-तरह के मेथड मिलते हैं इस मेथड से आप Pollpe app से अच्छे खासे कोइन्स कमा सकते है। और आपके द्वारा कमाए गए कोइंस को आप पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Pollpe App से हर कोई छोटे-मोटे कमाई कर सकते हैं यानी कि PollPe App से आप प्रत्येक दिन 200 से लेकर ₹300 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और हम सबसे पहले आपको बताते हैं की PollPe app क्या है?.
Table of Contents
PollPe app क्या है?
Pollpe app एक टोटली Earning एप्लीकेशन है जिसमें आपको Daily Polls ,Fun Tasks ,Exciting Games ,Referring to Friends ,Win Quizzes जैसे विकल्प दिए जाते हैं जिनका पूरा करने के बदले में आपको Pollpe App के तरफ से अच्छे खासे कॉइन दिए जाते हैं उस कॉइन को आप पैसे में कन्वर्ट करके अपने यूपीआई के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Pollpe app को Pollpe इंडिया कंपनी के द्वारा बनवाया गया और Pollpe app को 20 जनवरी 2021को प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया और तब से यह एप्लीकेशन को लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया है और रोजाना इस एप्लीकेशन से अच्छे खासे कमाई भी कर रहे हैं।
Pollpe app डाउनलोड कैसे करें?
Pollpe app को प्ले स्टोर के द्वारा या गूगल के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है आप दोनों में से किसी भी एकऑप्शन के जरिए Pollpe app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो डाउनलोड करने के लिए दिए गए तरीके को आप अच्छे से पढ़ें और फॉलो करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना ना पड़े।
- आप प्ले स्टोर को ओपन करें सबसे पहले।
- ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन परPollpe app को लिख कर सर्च करें।
- उसके बाद सबसे पहले आपको Pollpe app ही दिखाई जाएगी उसके बगल में एक इंस्टॉल का बटन भी होगा उस पर क्लिक करें जैसे की आप इस चित्र पर देख सकते है।
- क्लिक करने के बाद कुछ ही समय में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।
तो इस तरिके से आप बड़े ही कम समय में Pollpe App को आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
Pollpe App में अकाउंट कैसे बनाएं?
जैसे कि आप लोगों को मैंने ऊपर ही बताया कि Pollpe App एक टोटली Earning एप्लीकेशन है और इसी वजह से Pollpe App अपने यूजर्स के लिए बहुत हीइजी इंटरफेस देता है .
तो इसी वजह से आप Pollpe App में बहुत ही कम समय और बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट बना सकते हैं।
अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गया तरीको को अप्प अच्छे से पढ़े और फॉलो करे।
- सबसे पहले आप Pollpe App को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद Skip वाले बटन पर क्लिक करें।
- फिर आप get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको sign up with Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना नाम और एक यूजर नाम को इंटर करना है।
- फिर आप अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें।
- फिर आपके मोबाइल में आए ओटीपी को ओटीपी वाले ऑप्शन पर एंटर करें।
- फिर आप अपना एक पासवर्ड क्रिएट करें जो भी पासवर्ड क्रिएट करें वह पासवर्ड को आपको हमेशा याद रखना है जब भी आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं उस समय आपको यह पासवर्ड को एंटर करना होगा।
- फिर अपने डेट ऑफ बर्थ को एंटर करें।
- यह सारे कार्य हो जाने के पश्चात आपका अकाउंट बन जाता है।
तो इस तरह से आप बड़े ही कम समय में और बड़े ही आसानी से Pollpe app में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. तो चलिए अब हम आपको आगे ले चलते हैं।
Pollpe app Se Paise Kaise kamaye ?
Pollpe app से पैसा कमाने के लिए Pollpe app के तरफ से आप लोगो को एक Earn का ऑप्शन मिलता है और Earn वाले ऑप्शन में आप लोगो के लिए पैसे कमाने हेतु कई सारे विकल्प जैसे कि win rewards everyday ,Taskspe Offers ,earn more rewards ,Quizzes and games, etc. दिए गए होते है जिससे आप लोग Pollpe app से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
तो चलिए हम आपको एक एक करके सारे विकल्प के बारे में अच्छे से बताते है ताकि आप हर एक विकल्प के बारे के अच्छे से जान पाए की आप किस विकल्प से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
इससे भी जरूर से पढ़ें — Earnzop App से पैसे कैसे कमाए
इससे भी जरूर से पढ़ें — Hipi App से पैसे कैसे कमाए
#1 — Win Rewards Everyday
Pollpe app में आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले win rewards everyday का विकल्प मिलता है जिसमे Lucky Wheel , Daily Streak का ऑप्शन होता है. इन दोनों विकल्प से आप प्रत्येक दिन स्पिन करके और चेक इन करके 50 से लेकर 60 कोइन्स तक कमा पाएंगे। जैसे की आप इस चित्र पर देख सकते है।
#2 — Taskspe Offers
Pollpe app से पैसे कमाने के लिए दूसरे विकल्प में आपको Taskspe Offers का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको बहोत सारे Apps को डाउनलोड करने के लिए बोला जाता है और हर एक App को डाउनलोड करने पर आपको उस टास्क में निर्धारित कमीशन प्राप्त होता हो और हर एक App में लगभग 300 कोइन्स से अधिक कोइन्स निर्धरित होता है जो की आपके द्वारा टास्क को पूरा करने पर मिलता है.जैसे की आप इस चित्र पर देख सकते है।
#3 — Earn more rewards
Pollpe app से पैसे कमाने के लिए तीसरे विकल्प में आपको earn more rewards का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको इस सारे गेम खेल कर पैसे कमाने होता है। और आपको earn more rewards वाले ऑप्शन में कुछ इस प्रकार का गेम मिलता है जैसे की Playtime ,Ayet ,Asjump ,Adgate ,PollFish ,Bitlabs ,Pusscale ,etc.
इन सारे गेम को खेल कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
#4 — Quizzes and games
Quiz गेम कहकर भी पैसे कमाने का ऑप्शन आप लोगो को Pollpe app में मिलता है जिसके जरिये आप लोग Quiz गेम खेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है जैसे की आप इस चित्र में देख सकते है।
#5 — Refer & Earn
तो जैसे कि आप लोगों को पता ही होगा कि हर एक Earning एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है. यदि आप इस एप्लीकेशन को किसी और अपने दोस्तों या रिलेटिव के साथ रेफर करते हैं और आपके दोस्त आपके द्वारा दिए गए लिंक से Pollpe App में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको पर अकाउंट बनाने पर 200 कोइंस मिलता है और जो आपके लिंक से अकाउंट बनाता है उसको 100 पॉइंट्स अकाउंट बनाने पर मिलता है।
तो Pollpe App से आप win rewards everyday ,Taskspe Offers ,earn more rewards ,Quizzes and games, Refer & Earn etc. तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Pollpe app से पैसा कैसे निकाले?
Pollpe app मैं आपके द्वारा काम गए सारे पैसे को आप अपने पेटीएम के जरिए या यूपीआई अकाउंट के जरिए निकाल सकते हैं।
तो पैसे निकालने के लिए दिए गए तरीके को आप अच्छे से फॉलो करें।
- सबसे पहले आप Pollpe app को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आप रिवॉर्ड वाले ऑप्शन पर चले जाएं।
- फिर आपको यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर अपना यूपीआई नंबर एंटर करें।
- फिर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके द्वारा कमाई के सारे पैसे आपके यूपीआई अकाउंट में चला जायेगा।
आप चाहे तो आपके द्वारा कमाए गए सारे पॉइंट्स से आप Pollpe app के जरिए शॉपिंग भी कर सकते हैं या फिर आप किसी भी गिफ्ट कार्ड को भी खरीद सकते हैं।
अंतिम शब्द
तो आज के लेख में हमने आपको बड़े ही आसानी और सरल भाषा में समझाया कि आप किस तरह Pollpe app se Paise Kaise kamayeगे ,Pollpe app क्या है ,Pollpe app के संबंधित सारी जानकारियां।
तो मुझे आशा है कि आप लोगों को Pollpe app के संबंधित सारी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त हो गया होगा और आपको यह भी पता चल गया होगा कि आप कैसे Pollpe app से पैसा कमा पाएंगे।
FAQ : Pollpe app se Paise Kaise kamaye
लोगों द्वारा कई और प्रश्न पूछे जा रहे हैं जो इसी प्रश्न के संबंधित माने जाते हैं इसीलिए मैंने कुछ प्रश्न के बारे में और बताया है जिसे आप नीचे पढ़ सकते है।
Q Pollpe app क्या है?
Pollpe app एक टोटली Earning एप्लीकेशन है जहां से आप अपना ओपिनियन देखकर ,गेम खेल कर ,सर्व कंप्लीट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Q Pollpe app se Paise Kaise kamaye?
Pollpe app से आप कई सारे तरीकों के जरिए पैसा कमा सकते हैं जैसे की win rewards everyday ,Taskspe Offers ,earn more rewards ,Quizzes and games, Refer & Earn etc.
Q Pollpe app रेफर प्रोग्राम क्या है?
Pollpe app पर रेफर प्रोग्राम के जरिए आप किसी भी व्यक्ति को Pollpe app के साथ जोड़ कर पैसा कमा सकते हैं .
Q Pollpe app से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Pollpe app में आपको win rewards everyday ,Taskspe Offers ,earn more rewards ,Quizzes and games, Refer & Earn etc. विकल्पों के जरिए पैसा कमाने का ऑप्शन मिलता है और इन सारे विकल्प को पूरा करने पर आपको कोइन्स दिए जाते हैं और Pollpe app में आपको 1000 कॉइन के ₹10 दिए जाते हैं।
Q Pollpe app में रेफर करने पर कितना रुपए मिलता है?
Pollpe app को यदि आप दूसरे व्यक्ति के पास रेफर करते हैं और आपके दिए गए लिंक से वह व्यक्ति Pollpe app पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको 200 कोइंस मिलता है।
Q Pollpe app का मालिक कौन है?
Pollpe app का मालिक Abhinav Maurya है .