Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye? जाने 12 तरीके (50 हजार / Month) कमाने का

Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye – पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कैसे कमाएं : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Pinterest App के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तरो एवं जानकारीयों के बारे में बताने वाले हैं। 

आज के समय में ऐसे बहुत लोग हैं जो Pinterest App का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन उन लोगों को यह पता नहीं होता की Pinterest App से महीने के हजारों एवं लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। 

Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप भी Pinterest App का इस्तेमाल करते हैं और आपको यह पता नहीं है कि पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कमाने के जितने भी सरल एवं अच्छे तरीके हैं उन सारे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

इसलिए यदि आप पिंटरेस्ट ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको यह लेख को पूरा पढ़ना होगा जब आप इस लेख को पूरा पढ़ लेंगे तो आपको पिंटरेस्ट ऐप से पैसे कमाने के जितने भी सरल एवं अच्छे तरीके हैं उन सारे तरीकों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो जाएगी। और फिर आप पिंटरेस्ट ऐप के जरिए घर बैठे हजारों एवं लाखों रुपए की कमाई कर पाएंगे लेकिन किसके लिए आपको यह लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा ताकि आप इस लेख में दी गई जानकारी को अच्छे से समझ पाए और समझने के बाद अब मेरे द्वारा बताए गए तरीको एवं जानकारी को फॉलो कर पाए। 

तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि Pinterest App क्या है?

Table of Contents

Pinterest App क्या है?

Pinterest App एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन है। और इस प्लेटफार्म एवं एप्लीकेशन में आप होम ,स्टाइल ,एजुकेशन ,फनी ,मोटिवेशन ,रेसिपी ,आदि जैसे चीजों को इमेज एवं वीडियो एनिमेटेड गिफ्ट के फॉर्मेट में Share तथा Save कर सकते हैं। इस वजह से Pinterest App के यूजर्स Pinterest App को एक इमेज वेबसाइट या App कहते हैं और Pinterest App पर किए गए पोस्ट को यूजर्स Pin कहते हैं।

Pinterest App को पॉल सियारा ,इवान शार्प ,बेन सिल्बरमान के द्वारा से स्थापना हुआ और मार्च 2010 में Pinterest साइट को लांच किया गया लांच होने के बाद पिंटरेस्ट साइड इतनी पॉपुलर हो गई की Pinterest App को भी 14 अगस्त 2012 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया और तब से लेकर आज तक इस एप्लीकेशन को एक बिलियन लोग से भी ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए हुए हैं। 

Pinterest App को अभी के समय में ज्यादा प्रयोग महिलाएं करती है इस वजह से Pinterest App में 76% से भी ज्यादा यूजर्स सिर्फ महिलाएं हैं। क्योंकि महिलाओं को फोटो लेना एवं शेयर करना बहुत ही पसंद होता है और जैसे कि हमने आपको बताया कि इस प्लेटफार्म एवं एप्लीकेशन में फोटो एवं वीडियो एनिमेटेड गिफ्ट के फॉर्मेट में Save या शेयर किया जाता है इस वजह से Pinterest App को अधिकतर महिलाएं ही प्रयोग करती है। 

Pinterest App के प्रयोग से पैसे कमाना बहुत ही सरल हो चुका है लेकिन Pinterest App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप Pinterest App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले। चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि आप किस प्रकार से Pinterest App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे।

Pinterest App डाउनलोड कैसे करें?

Pinterest App को डाउनलोड बड़े ही सरल से किया जा सकता है क्योंकि Pinterest App प्ले स्टोर पर उपलब्ध होता है इसलिए आप प्ले स्टोर के माध्यम से Pinterest App को अपने मोबाइल फोन में बड़े ही सरल से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए मेरे द्वारा बताए गए निम्न प्रक्रिया को आप अच्छे से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वालेऑप्शन पर आप Pinterest App को लेकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बादआपके सामने सबसे पहले Pinterest App ही दिखाया जाएगा और उसके बगल में एक इंस्टॉल का बटन भी दिखाया जाएगा उस पर आप क्लिक कर दे। 
  • क्लिक करने के कुछ ही समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के होम पेज पर इंस्टॉल हो जाएगा। 
  • इस तरह आप Pinterest App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • डाउनलोड कर लेने के बाद आप Pinterest App पर अपना अकाउंट क्रिएट कर ले। 

Pinterest App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Pinterest App पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को आप अच्छे से पढ़कर फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप Pinterest App कोओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाए जाएंगे और आप तीनों ऑप्शन के जरिए से Pinterest App पर अकाउंट बना सकते हैं पहला ऑप्शन ईमेल आईडी का ,दूसरा ऑप्शन फेसबुक के जरिए ,तीसरा ऑप्शन गूगल के जरिए। 
  • आप जिस भी ऑप्शन से Pinterest App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उस ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर दें। चलिए मान लेते हैं कि आप गूगल वाले ऑप्शन से Pinterest App पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 
  • क्लिक करने के पश्चात आप अपने ईमेल आईडी का चयन कर ले आप जिस ईमेल आईडी के द्वारा से अकाउंट बना चाहते हैं उस ईमेल आईडी का चयन करें।
  • ईमेल आईडी का चयन करने के बाद आप अपने डेट ऑफ बर्थ का चयन करे उसके बाद ओके पैर क्लिक करे।
  • चयन करने के बाद आपको एक नेक्स्ट का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर भी एक बार क्लिक कर दें। 
  • फिर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना है।
  • फिर आप अपने कंट्री का चयन कर ले कि आप कौन से देश के निवासी हैं उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप आप अपना इंटरेस्ट के रिलेटेड पांच कैटेगरी का चयन करे उसके बाद फिर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका Pinterest App पर अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है। 

इस तरह आप बड़े ही सरल और आसानी से Pinterest App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद सबसे महत्व का प्रश्न यह है कि आप कैसे Pinterest App से पैसे कमाएंगे। तो चलिए अब हम आपको इस प्रश्न के बारे में भी अच्छे से जानकारी देते हैं ताकि आप Pinterest App से अच्छे खासे पैसे कम पाए। 

Pinterest App से पैसे कैसे कमाए?

Pinterest App एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जैसे ही है और आप Pinterest App का प्रयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा से पैसा कमा सकते हैं ,स्पॉन्सरशिप के द्वारा से पैसा कमा सकते हैं ,प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,Reselling करके पैसा कमा सकते हैं ,ब्लॉग एवं युटुब पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं ,दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं ,डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,URL Shortener के द्वारा से पैसा कमा सकते हैं ,रेफर के द्वारा से पैसा कमा सकते हैं ,इमेज बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,और अकाउंट बेचकर भी आप Pinterest App से पैसे कमा सकते हैं इत्यादि। 

इन सारे विकल्प के जरिए से आप बड़े ही सरल से Pinterest App सेअच्छे खासे पैसे हर महीने कमा सकते हैं।  लेकिन Pinterest App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। 

जब आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आपके हर एक पोस्ट पर ज्यादा View एवं ज्यादा लाइक आएगा और जब आपके पोस्ट बहुत लोगों के पास जाने लगेंगे तो ही आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों के जरिए से Pinterest App से पैसा कमा पाएंगे। 

ध्यान रहे :- Pinterest App डायरेक्ट मोनेटाइज नहीं करता है Pinterest App के जरिए आप अन्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। हम आपको Pinterest App से पैसे कमाने के हर एक तरीको के बारे में अच्छे से बताएंगे ताकि हर एक तरीको के जरिए आप Pinterest App से अच्छे खासे पैसे हर महीने काम पाए। लेकिन फिर से मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आप Pinterest App से तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके Pinterest अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स अर्थात 10,000 से लेकर 20,000 तक फॉलोअर्स हो जायेंगे। जब आपके ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप मेरे द्वारा बताए गए सारे तरीकों के जरिए Pinterest App से आप पैसा कमा पाएंगे। 

#1 — एफिलिएट मार्केटिंग करके Pinterest App से पैसा कमाए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही बढ़िया और सरल तरीका होता है ठीक इसी तरह Pinterest App भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन है इस वजह से आप Pinterest App से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको किसी भी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है फिर आप अपने मन पसंदीदा और अपने Niche के संबंधित किसी भी एक प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को जनरेट कर लेना है फिर आपको उस प्रोडक्ट के इमेज और लिंक को आप अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर कर दें। 

शेयर करने के बाद अगर कोई भी व्यक्ति यदि आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको हर एक खरीदार पर परसेंटेज के हिसाब से कमीशन प्राप्त होता है। 

और यह कमीशन आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि आपने कितने MRP प्राइस के प्रोडक्ट को सेल करवाया है उस हिसाब से आपका 6 या 5% करके कमीशन मिलता है। अर्थात प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से आपको 5 या 6% का कमीशन मिलता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा सोशल मीडिया से पैसा कमाना बहुत ही सरल है और इस वजह से आप बड़े ही सरल से Pinterest App से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। 

और ऐसे लाखों लोग हैं जो Pinterest App से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं। 

#2 — स्पॉन्सरशिप के द्वारा Pinterest App से पैसा कमाए

जब आपका Pinterest App या प्लेटफार्म पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो ऐसे कई कंपनियां होते हैं जिनको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाना होता है और जितने भी कंपनियां होते हैं वह उन लोगों को हायर करते हैं अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए जिनके पास ढेर सारे फॉलोअर्स होते हैं। 

इसलिए यदि आपके भी Pinterest App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप भी Sponsorship के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए कंपनियां आपसे खुद संपर्क करेगी और कंपनियों के तरफ से प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए बदले में आपको ढेर सारे पैसे का ऑफर भी देते है। 

अर्थात यह है कि जब आप स्पॉन्सरशिप के जरिए किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो प्रोडक्ट प्रमोट करने के बदले में आप कम्पनियो से ढेर सारे पैसे चार्ज कर सकते है।

यह आपके फॉलोवर्स पर निर्भर करता है कि आपके फॉलोवर्स कितने हैं यदि आपके फ्लावर्स मिलियन में होंगे तोआप लाखों में चार्ज कर सकते हैं इस तरह से आप स्पॉन्सरशिप के जरिए घर बैठे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। 

#3 — प्रोडक्ट बेचकर Pinterest App से पैसा कमाए

यदिआप एक बिजनेसमैन है और अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को ऑनलाइन के जरिए सेल करते हैं तो आप Pinterest App से अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में बिक्री करवा कर पैसे कमा सकते है। 

बस इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ एक इमेज को आप अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर कर दे और शेयर करते समय आप अपने प्रोडक्ट का लिंक भी शेयर करें जिस प्रोडक्ट के इमेज को अपने शेयर किया है उसी प्रोडक्ट के लिंक को भी शेयर करे। 

और जब कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट के इमेज को देखकर आकर्षित होता है उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तो आपके प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके आपके बिजनेस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकेगा। 

किसी तरह यदि आपके प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में लोगों के द्वारा खरीदा जाता है तो आपका प्रोडक्ट का बिक्री बढ़ जाता है। और जब आपका प्रोडक्ट का बिक्री बढ़ जाता है तो आप अपने प्रोडक्ट के जरिए Pinterest App से ज्यादा पैसा सकते हैं। 

इस तरहआप Pinterest App से प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन Pinterest App से प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर बहुत ही ध्यान देना होता है ताकि लोग इसे खरीदे। 

क्योंकि जब आपके प्रोडक्ट को लोग पसंद ही नहीं करेंगे तब तक आपके प्रोडक्ट को लोग ज्यादा मात्रा में नहीं खरीदेंगे। 

इसलिए आपके प्रोडक्ट पर एक ऐसा खूबी होना चाहिए जिसके जरिए लोग आकर्षित हो जाए खरीदने के लिए तभी लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में खरीदेंगे। 

#4 — Reselling व्यापार के द्वारा Pinterest App से पैसा कमाए

आज के समय में Reselling व्यापार के द्वारा सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत ही सरल और बेहतरीन तरीका होता है सोशल मीडिया से पैसे कमाने का। 

तो ठीक इसी तरहआप भी Pinterest App से Reselling व्यापार करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Reselling कंपनियों के साथ जुड़ना होगा अभी के समय में बहुत ऐसे Reselling कंपनियां है जैसे Glow Road ,मीशो ,शोप्सी आदि जो आम लोगों को Reselling व्यापार करने का सुविधा प्रदान करते हैं।

तो आप किसी भी एक कंपनी में जुड़ जाए और कंपनी के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन प्राइस ऐड कर दें ऐड कर देने के बाद आप उस प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Pinterest App पर शेयर कर दे।

और जब कोई व्यक्तिआपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको प्रोडक्ट में ऐड किए गए मार्जिन प्राइस प्राप्त होता है। 

और यह प्राइस आपके बैंक अकाउंट में 7 दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता है तो इसी तरह आप Reselling  व्यापार के द्वारा से Pinterest App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

ऐसे बहुत सारे यूजर्स है जो Pinterest App से Reselling  व्यापार करके घर बैठ के लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कर सकते हैं। 

#5 — ब्लॉग एवं यूट्यूब पर Pinterest App से ट्रैफिक भेज कर पैसा कमाए

यदि आप एक ब्लॉगर एवं यूट्यूबर है तो आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर Pinterest App के मदद से ढेर सारे ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग एवं यूट्यूब के लिंक को किसी इमेज के साथ अपने Pinterest अकाउंट पर शेयर कर दें। 

और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए पोस्ट और लिंक पर क्लिक करता है तो वह सीधे आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर चला जाता है। 

और जब आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ज्यादा मात्रा में लोगआएंगे तो आपके ब्लॉक एवं यूट्यूब चैनल का ट्रैफिक बढ़ जाता है। 

और जब आपका यूट्यूब चैनल तथा ब्लॉगिंग का ट्रैफिक बढ़ता है तो ट्रैफिक बढ़ाने की वजह से आपको ज्यादा पैसे की कमाई होती है। 

इसी तरह आप Pinterest App से अपने ब्लॉग एवं यूट्यूब पर ढेर सारे ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं। 

इस तरीके को भी लाखों लोग प्रयोग करते हैं तब जाकर यह एक बेहतरीन तरीका बन गया है सोशल मीडिया से पैसे कमाने का इसलिए इस तरीके को आप भी फॉलो करके Pinterest App से पैसे कमा सकते हैं। 

#6 — अन्य के Pinterest App को प्रमोट करके पैसे कमाए

अन्य के Pinterest अकाउंट को प्रमोट करके आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस कार्य के लिए भी आपके Pinterest अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स का होना अत्यंत जरूरी होता है। 

जब आपके Pinterest अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो छोटे-छोटे फॉलोअर्स वाले व्यक्तिआप जैसे बड़े-बड़े फोल्लोवेर्स वाले व्यक्तियों को सम्पर्क करते हैं ताकि आप उनके अकाउंट को अपने अकाउंट के जरिए प्रमोट करें। 

ताकि छोटे फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जाए इस कार्य के लिए आप छोटे फॉलोअर्स से पैसे भी चार्ज कर सकते हैं। और यह कार्य के लिए छोटे फॉलोअर्स आपको स्वयं ही पैसे देने का ऑफर देते हैं इस वजह से आप भी छोटे फॉलोअर्स वाले अकाउंट को प्रमोट करते हैं ताकि आपको भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि ज्यादा मात्रा में कमाई हो जाए और छोटे फॉलोअर्स वाले व्यक्तियों को भी ज्यादा फॉलोअर्स मिल जाए।

इस कार्य से दोनों व्यक्तियों का फायदा होता हैआपको प्रमोट करने के बदले में अच्छे खासे पैसे मिलते हैं और उनको प्रमोट करवाने से ढेर सारे फॉलोअर्स मिलते हैं। 

#7 — डिजिटल प्रोडक्ट को Pinterest App से बेचकर पैसा कमाए

डिजिटल प्रोडक्ट को Pinterest App से बेच कर पैसा कमाने के लिए आपके पास किसी प्रकार का एक डिजिटल प्रोडक्ट जैसे इबुक ,ट्यूटोरियल ,ऑनलाइन कोर्स आदि का होना अंतिम जरूरी होता है। 

और जब आपके पास किसी भी एक विषय का डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप अपने Pinterest अकाउंट के जरिए अपने डिजिटल प्रोडक्ट को Sell करवा कर पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को इमेज के साथ Pinterest App पर शेयर कर दे और लेकिन शेयर करने से पहले आप यह ध्यान में जरूर रखें कि आप जिस भी इमेज पर अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को ऐड कर रहे हैं उस इमेज पर आपको आपके डिजिटल प्रोडक्ट के संबंधित जानकारियां का होना अंतिम जरूरी होता है ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जान सके। 

और जब लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदने का उत्सुकता एवं आकर्षित होते है तो आपके प्रोडक्ट कोआपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है और जब आपके डिजिटल प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में बिक्री होना शुरू हो जाएगा तो आप अपनी डिजिटल प्रोडक्ट के जरिए Pinterest App से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए भी आपके अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स का होना अंतिम जरूरी होता है तभी आपके हर एक पोस्ट को ज्यादा लोग देख सके.

जब आपके पोस्ट को ज्यादा लोग देखेंगे तो उसमें से कोई ना कोई व्यक्ति ऐसा होता है जो आपके प्रोडक्ट पर इंटरेस्टेड होता है और वह लोग आपके प्रोडक्ट को भी खरीदते हैं इस तरह आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट एवं प्रोडक्ट को Pinterest App से बेच कर पैसा कमा सकते हैं। 

#8 — कोर्स को Pinterest App से बेचकर पैसा कमाए

यदि आपको किसी भी विषय एवं किसी भी पार्टिकुलर Niche के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस Niche एवं विषय के बारे में एक कोर्स क्रिएट कर सकते हैं। 

और अपने द्वारा क्रिएट किए गए कोर्स को आप लोगों तक पहुंचाने के लिए Pinterest App का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान में जरूर रखें कि आपका Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए तभी आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर ज्यादा व्यू आएगा। 

और जब आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तो आपके द्वारा शेयर किए गए हर एक पोस्ट पर ज्यादा व्यू आएगा। तो आप इसका फायदा अपने कोर्स को बेचने के लिए उठा सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने कोर्स के संबंधित जानकारियां को किसी एक चित्र के माध्यम से आप अपने Pinterest App पर शेयर करें। 

और जब लोग आपके पोस्ट पर क्लिक करेगा तो वह लोग आपके कोर्स के संबंधित जानकारी को देख पाएगा और जब लोगों को आपके कोर्स के संबंधित जानकारियां आकर्षित लगेगा और लोगआपके कोर्स को खरीदना चाहेगा तो वह लोग सीधा आपसे संपर्क करके आपके कोर्स को खरीद सकेगा। 

और जब आपके कोर्स को ज्यादा मात्रा में लोगों के द्वारा खरीदा जाएगा तो आप अपने कोर्स के जरिये Pinterest App से ढेर सारे पैसे भी कमा सकेंगे। 

#9 — URL Shortenerर के द्वारा Pinterest App से पैसा कमाए

URL शार्टनर के द्वारा Pinterest App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक URL शार्टनर वेबसाइट को ज्वाइन कर लेना है। 

ज्वाइन करने के पश्चात आप किसी भी एक कंटेंट का लिंक कॉपी करके आप URL shortener वेबसाइट के जरिए छोटा अर्थात शॉर्ट यूआरएल बना ले शॉर्ट यूआरएल बनाने के पश्चात आप Pinterest App पर शेयर कर दें। 

और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट यूआरएल पर क्लिक करेगा तो उन्हें 5 सेकंड से लेकर 10 सेकंड तक का एक ऐड दिखाया जाएगा जब लोग एड को देखेंगे तो आपको यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से पैसे मिलेंगे। 

और यह पैसे आपके क्लिक पर निर्भर करता है कि आपका लिंक पर कितने क्लिक आए हैं शार्टनर लिंक पर जितने भी क्लिक आएंगे उस हिसाब से आपको से पैसे दिए जाते हैं। 

#10 — Refer & Earn करके Pinterest App से पैसा कमाए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट एवं एप्लीकेशन लॉन्च हो चुके हैं जिसके रिफेरल प्रोग्राम होते हैं तो इसका फायदा आप उठाकर बड़े ही सरल और बड़े आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं। 

बस इसके लिए आपको हर एक एप्लीकेशन और वेबसाइट के रिफेरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है ज्वाइन करने के पश्चात आप रेफर लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन जैसे फेसबुक ,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम Pinterest App पर इमेज के साथ शेयर करें। 

और शेयर करने के बाद यदि कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बनाता है तो आपको हर एक सफलतापूर्वक रेफर करने के बदले में ढेर सारे पैसे अर्थात जितने भी रिफेरल प्रोग्राम में निर्धारित होते हैं वह पैसे आपके वॉलेट अर्थात अकाउंट में चले जाते हैं। 

इस तरह से आप रिफेरल प्रोग्राम के द्वारा से Pinterest App से ढेर सारे अर्थात ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकते हैं। 

#11 — इमेज बेचकर Pinterest App से पैसा कमाए

जैसे कीअब तक आप लोगों को यह समझ में आ गया होगा की Pinterest App एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं एप्लीकेशन है जिसमें ज्यादातर इमेज ही पोस्ट किए जाते हैं। 

इस वजह से आप इमेज के जरिए से भी Pinterest App से पैसा कमा सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे बहुत सारे कंपनी होते हैं जिन्हे इमेज खरीदने होते हैं। 

तो आपको तो पता ही है की Pinterest App पर ज्यादातर लोग इमेज ही शेयर करते हैं जो गूगल पर बहुत ही तेजी गति से इंडेक्स होता है और लोग इमेज पर बहुत ही आकर्षित भी होते हैं और ज्यादा क्लिक इमेज पर भी करते हैं। 

इस वजह से आप एक ऐसे इमेज क्रिएट करें जो लोगों को बहुत ही आकर्षित लगे और यदि आपके इमेज को किसी कंपनी के द्वारा पसंद किया जाता है और कंपनी को आपकी इमेज की जरूरत होती है तो कंपनी आपसे संपर्क करके आपके इमेज को Pinterest App से खरीद सकते हैं। 

और इसी तरह आप अपने इमेज को Pinterest App से बचकर अच्छे खासे कमाई भी कर सकते हैं और ऐसे बहुत लोग हैं जो इमेज को बेच कर पैसे कमा रहे हैं। क्योंकि उनके इमेज बहुत ही यूनिक एवं आकर्षित होते हैं इस वजह से उन लोगों के इमेज को कंपनी खरीदते हैं। 

इसी तरह आप एक बेहतरीन इमेज क्रिएट करें जो लोगों को बहुत ही आकर्षित करें और यदि लोग या कोई भी कंपनी आपके इमेज को खरीदना चाहे तो आपसे संपर्क करके डायरेक्ट आपकी इमेज को खरीद सकेगा और आप अपने इमेज को बेचने के बदले में उनसे अच्छे खासे पैसे भी ले सकते हैं। 

#12 — अकाउंट बेच कर Pinterest App से पैसे कमाए

यदि आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप अपने अकाउंट को दूसरे व्यक्ति के साथ बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। 

और ऐसे बहुत लोग हैं जो यह कार्य करके अच्छे खासे कमाई भी कर रहे हैं इसी तरह आप भी अपने अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

FAQ : Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest App Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न के साथ-साथ लोगों द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें से कुछ प्रश्न के बारे में हमने यहां पर बता रखा है आप इसे भी पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं.

Q Pinterest App से कितने पैसे मिलते हैं?

Pinterest App से पैसे तो मिलते हैं लेकिन यह आपके फॉलोवर्स पर निर्भर करता है कि आपका Pinterest App पर कितने फॉलोअर हैं आपके फॉलोवर्स के हिसाब से ही हर कंपनियां आपको हायर करते हैं और आपके फॉलोवर्स के हिसाब से ही आपको पैसे भी देते हैं।

Q क्या मैं Pinterest App से पैसे कमा सकता हूं?

हां. हर एक व्यक्ति Pinterest App से पैसे कमा सकता है लेकिन Pinterest App से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने होती है।

Q Pinterest App से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर का होना जरूरी होता है?

Pinterest App से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर होना अत्यंत जरूरी होता है लेकिन यह तय किया गया नहीं है कि आपके पास मिलियन होंगे तभी आप Pinterest App से पैसे कमा पाएंगे लेकिन कम से कम आपके Pinterest App पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स होना चाहिए।

Q Pinterest App क्या है?

Pinterest App एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इस प्लेटफार्म में आप इमेज के साथ-साथ वीडियो एनीमेटेड भी Share और Save कर सकते हैं।

Q Pinterest App कब लांच हुआ?

Pinterest साइड तो 2010 के मार्च महीने में लॉन्च किया गया लेकिन Pinterest ऐप को 14 अगस्त 2012 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया।

Q Pinterest App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

जब आपके Pinterest App पर अच्छे खासे अर्थात ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप Pinterest App के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं ,स्पॉन्सरशिप से पैसा कमा सकते हैं ,प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं ,Reselling व्यापार से पैसा कमा सकते हैं ,ब्लॉग एवं यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमा सकते हैं ,दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं ,डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं ,कोर्स को बेच कर पैसा कमा सकते हैं ,URL Shortener से पैसा कमा सकते हैं ,रेफर करके पैसा कमा सकते हैं ,इमेज बेचकर पैसा कमा सकते हैं,
और जब आपको पूरी तरह से Pinterest App फोल्लोवेर्स बढ़ाने की जानकारिया प्राप्त कर लेते है और आपको Pinterest अकाउंट फॉलोअर्स बढ़ाने में तनिक भी देरी नहीं होती है तो आप अपने Pinterest अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो आज के इस लेख में हमने आपको बहुत ही सरल भाषा में समझाया कि आप किस तरह और किसके जरिए से Pinterest App से पैसा कमा पाएंगे। तो मुझे आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी आप लोगों को समझ में आ गई होगी कि आप कितने तरीकों के जरिए से Pinterest App से पैसा कमा सकते हैं। 

यदि इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको हमसे बातचीत करनी है तो फिर आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप चैनल में ज्वाइन हो सकते हैं इन दोनों प्लेटफार्म में हम अपने सारे पाठकों के साथ हमेशा बातचीत करते हैं और अच्छे सलाह भी उन्हें देते हैं.

Leave a Comment