2025 में MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye? Top 7 आसान तरीका, कमाए 50000

MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye:  नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख पर हम आपको MX TakaTak App के संबंधित सारी जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं।

मुझे पता है कि आप लोगों को यह पता जरूर होगा कि भारत ने TikTok सहित 60 ऐसे चाइनीस एप्लीकेशन को बन कर दिया है जिस पर आप लोग अपने शॉर्ट वीडियो को साझा करते थे।

लेकिन टिकटोक को बंद करने के बाद भारत ने अपना खुद का एक एप्लीकेशन को लांच किया जिसका नाम MX TakaTak हुआ करता था लेकिन आज के समय में MX TakaTak का नाम बदलकर Moj Lite+ रख दिया गया है ऐसा क्यों हम आपको इस लेख में बताएंगे।

और आप इस ऐप के मदद से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको पैसे कमाने के संबंधित कई सारे विकल्प मिलते हैं जिसके जरिए आप घर बैठे बड़े ही आसानी से MX TakaTak App का Use करके पैसा कमा सकते हैं।

तो यदि आप भी MX TakaTak App के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख एक तोहफा हो सकता है क्योंकि MX TakaTak App के संबंधित सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं. कि MX TakaTak App से पैसा कैसे कमाया जाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो चलिए शुरू करते हैं और शुरू करते ही हम आपको सबसे पहले बताने वाले हैं कि MX TakaTak App क्या है। 

MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye

MX TakaTak App क्या है?

MX TakaTak App एक इंडियन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को शॉर्ट वीडियो Making प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 1 मिनट से लेकर 2 मिनट तक की शॉर्ट वीडियो को क्रिएट करके साझा कर सकते हैं। 

MX TakaTak App में आपको वीडियो बनाने के लिए कई सारे क्रांतिकारी दिए जाते हैं जैसे की एजुकेशन ,फूड ,कॉमेडी ,एक्शन ,रिएक्शन इत्यादि. इन सारे कैटेगरी के वीडियो को साझा करके आप MX TakaTak App के माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

MX TakaTak App को शेयर चैट के द्वारा से बनवाया गया और इस ऐप को 7 जुलाई 2020 को प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया। लॉन्च होने के समय में MX TakaTak App का नाम MX TakaTak App ही था लेकिन अभी कुछ साल पहले ही MX TakaTak App का नाम बदलकर Moj Lite + रख दिया गया है क्योंकि इस ऐप को Moj App के कंपनी ने खरीद लिया है इस वजह से Moj App के कंपनी ने इस app का नाम बदल दिया और बदल कर Moj Lite + रख दिया। 

यदि हम इस एप्लीकेशन की रेटिंग रिव्यू और साथ ही डाउनलोडर संख्या की बात करें तो आप खुद ही देख सकते हैं हमने आपको अच्छे से समझाया कि इस एप्लीकेशन की रेटिंग रिव्यू और डाउनलोडर कितने हैं। 

MX TakaTak App Full Review In Hindi

तो जैसे कि हमने आपको बताया कि भारत के द्वारा 60 Chinese एप्लीकेशन को बंद किया गया और बंद करने के पश्चात भारत ने अपने कई सारे शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म का निर्माण किया जिसमें से एक MX TakaTak App भी है। 

और MX TakaTak App को अभी के तौर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड किए हुए हैं और 10 करोड लोगों के द्वारा प्रत्येक दिन इस एप्लीकेशन पर वीडियो क्रिएट और साझा होता है। 


तो इस वजह से इस एप्लीकेशन की रेटिंग रिव्यू अभी कुछ इस तरह का है आप खुद देख सकते हैं हमने आपको चित्र के माध्यम से बताया है।

MX TakaTak App Download कैसे करे?

MX TakaTak App को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. MX TakaTak App को प्ले स्टोर पर उपलब्ध होता है।

आप चाहे तो MX TakaTak App को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन जब आप प्ले स्टोर पर सीधा जाकर MX TakaTak App लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने MX TakaTak App नहीं दिखाया जायेगा। 

तो फिर आप किस तरह डाउनलोड करेंगे. तो इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्न तरीके को फॉलो करें इस तरीके को फॉलो करने पर आप बड़े ही आसानी से MX TakaTak App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे वह भी प्ले स्टोर के द्वारा से ही। 

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद आप प्ले स्टोर पर MX TakaTak App लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद आपके सामने Moj lite + एप्लीकेशन दिखाया जाएगा। तो जैसे कि हमने आपको बताया कि MX TakaTak App का नाम बदलकर Moj lite + रख दिया गया है इसलिए जब आप प्ले स्टोर पर MX TakaTak App लिख कर सर्च करेंगे तो आपको Moj lite + एप ही दिखाया जाएगा जैसे कि आप इस चित्र पर देख सकते हैं। 
  • Moj lite + App के बगल में एक इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही कुछ ही समय में MX TakaTak App आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। 

इंस्टॉल होने के बाद आपको MX TakaTak App में अपना एक अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी बहुत सरल होती है। 

MX TakaTak App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

MX TakaTak App पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल दी गई है आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताये  गया निम्न तरीके को फॉलो करना होगा। 

फॉलो करते ही आप बड़े ही आसानी से MX TakaTak App पर अपना अकाउंट बना पाएंगे। 

  • सबसे पहले आप MX TakaTak App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद आप अपना भाषा का चयन कर ले। 
  • फिर आप MX TakaTak App के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे। 
  • फिर आपको अकाउंट वाले ऑप्शन पर चला जाना है जैसे कि आप इस तस्वीर पर देख पा रहे हैं। 
  • अकाउंट वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने की ऑप्शन दिखाई देगी और साथ ही गूगल से अकाउंट बनाने की ऑप्शन भी दिखाएं जाएगी आप दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले. मान लेते हैं कि आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट किये है तो मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को क्लिक करें। 
  • फिर एक्सेप्ट पर क्लिक करें। 
  • फिर अपना 10 डिजिटल मोबाइल नंबर को एंटर करें। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को MX TakaTak App ऑटोमेटिक ही फुलफिल कर देगा। 
  • उसके बाद आप अपने डेट ऑफ बर्थ को एंटर करें। 
  • फिर आप अपना नाम को एंटर करें। 
  • यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका MX TakaTak App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है। 

तो इस तरीके को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से MX TakaTak App पर अकाउंट बना सकते हैं।

MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye

MX TakaTak App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं जैसे कि Refer & Earn करके ,एफिलिएट मार्केटिंग करके ,प्रोडक्ट सेल करके ,अकाउंट प्रमोट करके ,क्लैंपरेशन करके,Sponsorship के द्वारा ,Blog पर ट्रैफिक बढ़कर , You tube पर ट्रैफिक भेज कर इत्यादि इन सारे तरीके के जरिए से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन यह ध्यान में रखें कि यह सारे तरीके आपको तभी करने हैं जब आपके MX TakaTak App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे। 

क्योंकि जब तक आपके फॉलोअर्स increase नहीं होते फॉलोअर नहीं बढ़ते है तब तक आपके वीडियो पर ज्यादा View , लाइक नहीं आते हैं तो उस समय आप MX TakaTak App से पैसे नहीं कमा सकते है। 

यदि वहीं पर जब आपके वीडियो पर अच्छे खासे लाइक आते हैं अच्छे खासे View आते हैं तो आप मेरे बताएंगे इन सारे तरीके के जरिए घर बैठे हर महीने ₹50000 से लेकर ₹60000 तक की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपको MX TakaTak App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ाना होगा और फॉलोअर्स बढ़ाने लिए आपको कंटेंट यानी की quality कंटेंट को अपलोड करना होगा जिससे लोगों को आपके वीडियो को देखने का उत्सुकता बढ़ जाए और वह लोग ऐसा करते-करते आपको फॉलो भी कर लेते हैं. फॉलो करते ही वह आपके साथ जुड़ जाते हैं यानी आप जो भी प्रोडक्ट या वीडियो को अपलोड करेंगे तो सबसे पहले आपके फॉलोवर्स ही वीडियो को watch करेंगे।तो चलिए हम आपको इन सारे तरीके के बारे में अच्छे से बताते हैं ताकि आपको यह समझ में आ जाए कि आप इन सारे तरीके का उपयोग किस प्रकार और कैसे और कब कर सकेंगे। 

#1. Refer & Earn के जरिये MX TakaTak App से पैसा कमाए

MX TakaTak App से डायरेक्ट पैसे कमाने का ऑप्शन Refer & Earn का मिलता है Refer & Earn से आप डायरेक्ट MX TakaTak App से पैसा कमा सकते हैं। 

जब आप MX TakaTak App को ओपन करके अपने अकाउंट वाले ऑप्शन पर जाएंगे तो आपको ऊपर में शेयर  का ऑप्शन दिखाई देगा। 

शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस भी व्यक्ति के पास शेयर करना चाहते हैं उस व्यक्ति के पास अपना रेफर लिंक शेयर कर दें और जब वह व्यक्ति आपके रेफर लिंक के जरिए से MX TakaTak App पर अपना अकाउंट बनाएगा। 

तो आपको हर एक सफलतापूर्वक रेफर करने पर ₹50 से लेकर ₹100 तक कमीशन प्राप्त हो सकता है यह कमीशन निश्चित नहीं होता कभी आपको ज्यादा कमीशन भी मिल सकता है या कभी कम भी मिल सकता है लेकिन आपको कमीशन जरूर प्राप्त होगा। 

यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप बिना वीडियो क्रिएट किये भी MX TakaTak App से पैसा कमा सकते हैं और इस तरीके को आप रोजाना करके अच्छे खासे इनकम जनरेट कर सकते हैं। 

#2. MX TakaTak App के जरिए  से एफिलिएट मार्केटिंग के पैसा कमाए

जब आपके MX TakaTak अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स इकट्ठा हो जाएंगे तो आपको MX TakaTak App के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाने का एक अवसर मिल जाता है। और एफिलिएट मार्केटिंग करके आप प्रत्येक दिन मनचाहे पैसे भी कमा सकते है। 

MX TakaTak App के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक ई कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है। 

ज्वाइन करने के बाद आप किसी भी एक प्रोडक्ट का चयन कर ले और फिर आप उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को जनरेट कर ले। 

जनरेट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के प्रति एक शॉर्ट वीडियो क्रिएट करना है और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप उस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को पेस्ट कर दें। 

फिर आप अपने द्वारा बनाया गए शॉर्ट वीडियो को आप अपने MX TakaTak App पर शेयर कर दे और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को देखकर उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा जिस प्रोडक्ट के प्रति आपने वीडियो बनाया है तो वह व्यक्ति आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर चला जायेगा। 

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाने के बाद उस व्यक्ति को वही लिंक दिखाई देगा जिस लिंक को आपने अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में पेस्ट किया था। 

और वह व्यक्ति आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा और जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको हर एक purchase पर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होगा। 

#3. MX TakaTak App के जरिए से प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाए

यदि आप एक प्रोडक्ट सेलर हैं और ऑनलाइन के जरिए से आप अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को MX TakaTak App के माध्यम से sell करवा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। MX TakaTak App के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट के प्रति एक वीडियो बनाना होता है और उस वीडियो को शेयर करने से पहलेआपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप अपने शॉप का address या लिंक दे दे। 

और फिर आप उस वीडियो को MX TakaTak App पर शेयर कर दे और जो कोई व्यक्ति उस वीडियो को देखकर आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा। 

तो वह व्यक्ति आपके वीडियो के डिस्क्रिप्शन में जाकर आपके शॉप के एड्रेस या शॉप के लिंक पर क्लिक करेगा और फिर वहां से वह व्यक्ति उस प्रोडक्ट को Buy कर लेगा। 

तो इस तरह से आप MX TakaTak App के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को sell करवा कर पैसा कमा सकते हैं। 

#4. MX TakaTak App के माध्यम से अकाउंट प्रमोट करके पैसा कमाए

जब आपके MX TakaTak App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं और साथ ही आपके प्रत्येक वीडियो पर अच्छा खासा लाइक, View आते रहते हैं तो आपके पास कई ऐसे यूजर्स कांटेक्ट करते हैं ताकि आप उनके अकाउंट को प्रमोट करें और प्रमोट करने के बदले में वह व्यक्ति आपको अच्छे खासे पैसे भी देते हैं। 

तो यदि आप उन सारे व्यक्तियों का अकाउंट प्रमोट करते हैं तो अकाउंट प्रमोट करने के बदले में आप उनसे अच्छे खासे पैसे भी चार्ज कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे चार्ज करना चाहते हैं लेकिन अकाउंट प्रमोट करने के लिए सबसे पहले आपके MX TakaTak App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होना अत्यंत जरूरी होता है। 

#5. MX TakaTak App के जरिए collaboration करके पैसा कमाए

जैसे कि मैं आपको बताया कि यदि आप एक वीडियो क्रिएटर हैं और आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स भी है तो आपके पास पैसे कमाने के कई सारे रास्ते होते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं उन सारे रास्ते में एक रास्ता यह भी है collaboration का।

यानी की जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स इकट्ठा हो जाएंगे तो ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे क्रिएटर होते हैं जिनको अपना फॉलोअर्स बढ़ाना होता है और वह सारे लोग बहुत बड़े-बड़े क्रिएटर के साथ collaboration करते हैं. 

जिनसे उन लोगो का फॉलोवर्स बढ़ जाता है लेकिन collaboration करते समय छोटे क्रिएटरों को बड़े क्रिकेटरों को चार्ज देना होता है यानी कि छोटे क्रिएटर को collaboration करने के लिए पैसा देना होता है। 

और जब आपके पास अच्छे से फॉलोअर्स हो जाएंगे तो आप भी छोटे क्रिएटर के साथ collaboration करके अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं। 

#6. MX TakaTak App के जरिए Sponsorship से पैसे कमाए 

जब आपके प्रत्येक वीडियो पर अच्छा खासा View आने लगेगा तो आप स्पॉन्सरशिप से अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे। क्योंकि ऐसे बहुत सारे कंपनी होते हैं जिनको अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करवाना होता हैऔर वह सारे कंपनी क्रिएटर को प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए देता है और प्रोडक्ट प्रमोट करने के बदले में क्रिएटर को ढेर सारे पैसे भी देते हैं। 

क्रिएटर को बस अपने वीडियो के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और प्रमोट करने के बदले में अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं। लेकिन स्पॉन्सरशिप भी उन क्रिएटर के पास आता है जिन के पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं इसीलिए स्पॉन्सरशिप के जरिए से पैसा कमाना हैं तो आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होना बहुत ही जरूरी है। 

#7. MX TakaTak App के जरिए ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसा कमाए

MX TakaTak App के माध्यम से blog पर ट्रैफिक भेज कर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यदि आप एक ब्लॉगर है और आप किसी कीवर्ड के प्रति एक आर्टिकल लिखे है। तो आप अपने आर्टिकल के प्रति आप एक शॉर्ट वीडियो भी बना ली जिसमें अपने आर्टिकल के प्रति अच्छी जानकारी दें और उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप अपने आर्टिकल के लिंक को पेस्ट कर दे जब व्यक्ति आपके वीडियो को देखकर उस लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग आर्टिकल पर चल जाएगा तो आपका ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ जाएगा। 

और जब आपका आर्टिकल पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो आपका ज्यादा कमाई होगी तो इस तरह से आप MX TakaTak App के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं। 

तो आप इन सारे विकल्प के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं लेकिन मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा कि MX TakaTak App पर जब आपका अधिक फॉलोअर्स हो जाएगा तभी आप इन सारे विकल्पों के जरिए से पैसा कमा पाएंगे। 

MX TakaTak App पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

MX TakaTak App पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको निम्न तरीके को फॉलो करना होता है जैसे की ट्रेनिंग # पर वीडियो बनाना ,ट्रेंडिंग म्यूजिक पर वीडियो बनाना ,ट्रेंडिंग # का उपयोग करना ,क्वालिटी वीडियो बनाना ,क्वालिटी वीडियो अपलोड करना ,अट्रैक्टिव वीडियो बनाना इत्यादि जब आप इन सारे तरीके को फॉलो करके अपना वीडियो बनाएंगे तो आपका वीडियो एक अच्छी क्वालिटी के साथ अट्रैक्टिव वीडियो बनता है और जब लोगों को आपका वीडियो पसंद आएगा तो लोग जरूर से आपको फॉलो करेंगे। 

FAQ : MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye

Q MX TakaTak कौन सा देश का ऐप है?

MX TakaTak भारतीय ऐप है यह भारत देश का ऐप है।

Q क्या MX TakaTak टिकटोक के जैसा है?

हां MX TakaTak टिकटोक एप्लिकेशन की तरह ही है।

Q MX TakaTak से पैसा कैसे कमाए?

MX TakaTak App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं जैसे कि Refer & Earn करके ,एफिलिएट मार्केटिंग करके ,प्रोडक्ट सेल करके ,अकाउंट प्रमोट करके ,क्लैंपरेशन करके,Sponsorship के द्वारा ,Blog पर ट्रैफिक बढ़कर , You tube पर ट्रैफिक भेज कर इत्यादि .

अंतिम शब्द

तो आज के इस लेख में हमने आपको बड़े ही सरल भाषा में समझाया कि आप कैसे MX TakaTak App का उपयोग करके पैसा कमाएंगे MX TakaTak App के संबंधित सारी जानकारी के बारे में. तो मुझे आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए या सारे जानकारियां आप लोगों को समझ में आ गया होगा और साथ ही आपको यह भी समझ में आ गया होगा कि आप कैसे MX TakaTak App का प्रयोग करेंगे पैसे कमाने के लिए .

Gautam Sharma

मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं पिछले 5 सालों से ऑनलाइन कमाई कर रहा हूँ इसलिए हम अपने इस ब्लॉग में पैसे कमाने के संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ ताकि लोग भी घर बैठे पैसा कमाना सीख सके।

View all posts by Gautam Sharma

Leave a Comment