MX Player Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आप लोगों ने कभी ना कभी MX Player नामक प्लेटफार्म तथा एप्लीकेशन का प्रयोग जरूर से किया होगा या नहीं तो इस एप्लीकेशन बारे में जरूर से सुना होगा। क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो प्लेयर प्लेटफार्म तथा एप्लीकेशन है।
अभी के समय में लोग ऑफलाइन तथा ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए MX Player एप्लीकेशन तथा प्लेटफार्म का प्रयोग करते हैं। लेकिन उसमे से बहुत ही कम लोगों को पता है कि इससे पैसे भी कमाए जाते हैंऔर बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि MX Player से पैसे भी कमाए जाते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको MX Player Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले है यदि आप भी MX Player नामक एप्लीकेशन तथा प्लेटफार्म का प्रयोग करते हैं और आपको यह पता नहीं है कि MX Player से पैसे भी कमाए जाते हैं तो आज का यह आपके लिए ही है। क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा कि MX Player नामक एप्लीकेशन तथा प्लेटफार्म से घर बैठे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
यदि आप भी घर बैठे MX Player के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि MX Player से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े। हम इस लेख में आपको MX Player से जुड़ी सारे महत्वपूर्ण जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसे पढ़कर आप MX Player Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि MX Player क्या है ? .
Table of Contents
MX Player क्या है ?
MX Player एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म को सन 2011 में एक ऑफलाइन वीडियो प्लेयर प्लेटफार्म के रूप में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी के समय में यह एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और अभी इसके द्वारा आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन में कंटेंट देख सकते हैं।
यदि हम MX Player में ऑनलाइन कंटेंट देखने की बात करें तो आप MX Player में वेब सीरीज ,मूवी ,क्रिकेट न्यूज़ ,गेम आदि देख सकते हैं। और यदि आप MX Player का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदते हैं तो आप प्रीमियम कंटेंट भी MX Player में देख सकते हैं।
और यदि हम MX Player में ऑफलाइन कंटेंट देखने की बात करें तो आपके मोबाइल फोन में जितने भी कंटेंट है आप उसे MX Player में ऑफलाइन के द्वारा से देख सकते हैं।
अभी के समय में MX Player का प्रयोग सिर्फ कंटेंट देखने के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि पैसे कमाने हेतु भी MX Player का प्रयोग किया जा रहा है।
जी है दोस्तों आप MX Player से पैसे भी कमा सकते है क्युकी MX Player में बहोत सारे ऐसे तरीके दिए है जिसके द्वारा आप MX Player से पैसे कमा सकते है। हम आपको निचे अच्छे दे बताएंगे की आप किस तरह और कैसे MX Player से पैसे कमाएंगे।
MX Player Review In Hindi
जैसे कि मेने आपको ऊपर ही बताया कि अभी के समय में MX Player का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है। इस वजह से यह एक लोकप्रिय प्लेटफार्म तथा एप्लीकेशन बन गया है और लोगों द्वारा इतना प्यार मिलने के कारण से इसकी रेटिंग रिव्यू कुछ इस प्रकार है जिसे आप देख सकते हैं।
Important | Description |
App Name | MX Player |
App Category | Video Player & OTT |
App Size | 43MB |
Total Downloaders | 1B+ |
App Rating | 4.0 |
App Review | 12M+ |
Refer Earning | 50 To 100 Coins |
Earning Method | 7+ |
Daily earning | 200 To 400 Rupee |
App Download Way | Play Store |
App Website | mxplayer.in |
Safe | 100% |
Investment | 0 |
MX Player का रिव्यू देखने के पश्चात आपको समझ आ गया होगा कि यह एक बहुत ही बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है और अभी के समय में इसका प्रयोग बहुत ज्यादा हो रहा है।
यदि आप भी MX Player का प्रयोग वीडियो देखने के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको MX Player को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा।
आप कैसे MX Player को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़ कर समझ सकते है।
MX Player डाउनलोड कैसे करें ?
MX Player डाउनलोड करना बहुत ही सरल है। क्योंकि इसका एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है इस वजह से आप प्ले स्टोर के द्वारा MX Player एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर के द्वारा MX Player एप्लीकेशन को डाउनलोड करने हेतु छोटी सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसे हमने नीचे विस्तार से बता रखा है।
उसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं कि किस तरह प्ले स्टोर के द्वारा से MX Player एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाता है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना है।
- फिर सर्च वाले ऑप्शन पर MX Player लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको MX Player एप्लीकेशन ही दिखाया जाएगा जिसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी होगा।
- तो आपको सिर्फ एक बार इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के कुछ समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन के होम पेज में इंस्टॉल हो जाएगा।
तो इस तरह अर्थात इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से MX Player एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट भी बनाना होता है अकाउंट बनाने की प्रक्रिया के बारे में हमें नीचे बता रखा है।
MX Player मैं अकाउंट कैसे बनाएं ?
MX Player में अकाउंट बनाना काफी सरल कार्य है इसे आप बहुत ही कम समय में पूरा कर सकते है। MX Player में अकाउंट बनाने की सारी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे एक पढ़कर आप बहुत ही कम समय में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- MX Player में अकाउंट बनाने हेतु MX Player को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको Allow Access वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Allow परमिशन को On करना है।
- फिर आप MX Player के होम पेज पर आ जाएंगे।
- होम पेज पर आने के बाद ऊपर राइट साइड के सबसे लास्ट में आपको Login का बटन दिखाई देगा जैसे कि आप इस चित्र पर देख सकते हैं उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट बनाने हेतु तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन गूगल का ,दूसरा ऑप्शन फेसबुक का ,तीसरा ऑप्शन मोबाइल नंबर के द्वारा से। तीनों ऑप्शन में किसी एक ऑप्शन का चयन कर ली हमने यहां पर मोबाइल नंबर के द्वारा अकाउंट बनाने हेतु जानकारी बताई है इसलिए आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को ही सेलेक्ट करें।
- मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर एंटर करें और आगे बढ़े।
- मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को MX Player ऑटोमेटेकली फुलफिल कर लेगा।
- ओटीपी वेरीफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको अपना यूजर नेम तथा डेट ऑफ बर्थ और आपका जेंडर सेलेक्ट कर फिनिश वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है।
तो इस तरह आप अपना अकाउंट MX Player में बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद आप चाहे तो MX Player से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं नहीं तो आप कंटेंट देख सकते है।
हमने नीचे MX Player से पैसे कमाने के जानकारियों तथा तरीको के बारे में विस्तार से बताया है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि MX Player से पैसे कैसे और किन तरीकों से कमाए जाते हैं।
MX Player Se Paise Kaise Kamaye ?
MX Player अपने यूजर्स को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन वीडियो देखने तथा पैसे कमाने का परमिशन देता है। MX Player से आप कई तरीकों के द्वारा से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए हम आपको एक-एक कर सारे तरीकों के बारे में बताते हैं कि कौन-कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा MX Player से पैसे कमाए जाते हैं।
#1 — वीडियो देखकर MX Player से पैसे कमाए
जैसे कि मेने आपको बताया कि MX Player एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है और लोग इसका उपयोग ज्यादातर वीडियो देखने के लिए ही करते हैं।
और यदि आप भी MX Player का उपयोग वीडियो देखने के लिए करते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा की वीडियो देखकर आप MX Player से पैसे भी कमा सकते हैं।
MX Player में 10 मिनट वीडियो देखने के बदले एक पॉइंट मिलता है और MX Player में 2000 पॉइंट का मूल्य 2 रुपया होता है। जब आपके पास अच्छे खासे पॉइंट अर्थात अच्छे खासे पैसे हो जाएंगे तब आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट या अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
वीडियो देखकर MX Player से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि ज्यादातर लोग MX Player का उपयोग वीडियो देखने के लिए ही करते हैं। इसी तरह यदि आप डेली MX Player में वीडियो देखते हैं तो आप वीडियो देखकर MX Player से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#2 — इनवाइट करके MX Player से पैसे कमाए
MX Player से पैसे कमाने हेतु आपको एक इनवाइट का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप अपने इनवाइट लिंक के द्वारा से अपने दोस्तों को MX Player में ज्वाइन होने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा इनवाइट लिंक से MX Player में अपना अकाउंट बनाता है तो आपको ₹10 का इंस्टेंट मुनाफा मिलता है और जो आपके इनवाइट लिंक से MX Player में अकाउंट बनाएगा उन्हें ₹50 का मुनाफा होने का संभावना होगा।
इनवाइट के द्वारा से दोनों व्यक्तियों का फायदा होता है इनवाइट करने वाले व्यक्ति को 10 रुपए का मुनाफा होता है और इनवाइट के द्वारा से अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति को ₹50 का मुनाफा होता है। इसी तरह इनवाइट करके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।
#3 — इनवाइट कोड डालकर MX Player से पैसे कमाए
आपने इनवाइट करके MX Player से कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लिए। तो मैं आपको एक और तरीका बताता हूं जिसके द्वारा आप MX Player से पैसे कमा सकते हैं और वह तरीका है इनवाइट कोड डालकर।
यदि आपको किसी व्यक्ति ने MX Player में ज्वाइन होने हेतु अपना इनवाइट लिंक तथा कोड शेयर किया है तो आप उस व्यक्ति के इनवाइट कोड को कॉपी कर आप MX Player को ओपन करें।
ओपन करने के बाद आपको एक इनवाइट कोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने द्वारा कॉपी किए गए इनवाइट कोड को एंटर करें।
और जब आपके द्वारा एंटर किए गए इनवाइट कोड सही होगा तो वह सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और जब आपके द्वारा सबमिट किए गए इनवाइट कोड सफलतापूर्वक हो जाएंगे तो आपको ₹50 का मुनाफा होगा।
तो इसी प्रकार आप इनवाइट कोड डालकर MX Player से पैसे कमा सकते हैं।
#4 — Daily check in करके MX Player से पैसे कमाए
MX Player से पैसे कमाने का सबसे साधारण और सरल तरीका डेली चेकिंग का है अर्थात सिर्फ आप MX Player को डेली ओपन करके पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि MX Player में एक ऑप्शन होता है Daily Check in का. अर्थात यह है कि आपके द्वारा MX Player को डेली ओपन करने पर आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जो आपके वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाता है।
और यह कॉइन रोजाना बदलते रहते हैं अर्थात यदि आपको पहले दिन 10 कॉइन मिला तो हो सकता है की अगले दी 20 साइंस मिले।
अर्थात इसी तरह आप डेली चेकिंग करके अच्छे खासे कोइंस कमा सकते हैं जिससे आप इंस्टेंट अपने वॉलेट में ला सकते हैं।
#5 — Sign Up करके MX Player से पैसे कमाए
जब आप पहली बार MX Player में अपना अकाउंट बनाएंगे तो अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही आपको 100 पॉइंट्स बिल्कुल फ्री में मिलता है और यह हर एक नए यूजर्स के लिए है।
अर्थात जब कोई व्यक्ति पहली बार MX Player में अपना अकाउंट बनाएगा तो अकाउंट बनाने के तुरंत बाद उन्हें साइन अप बोनस के रूप में 100 पॉइंट्स बिल्कुल फ्री में मिलेंगे।
तो इसी तरह साइन अप के द्वारा से भी आप MX Player से कॉइन कमा सकते हैं जिसे पैसे में कन्वर्ट करने के पश्चात आप अपने बैंक तथा यूपीआई या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#6 — गेम खेल कर MX Player से पैसे कमाए
गेम खेल कर भी आप MX Player से पैसे कमा सकते हैं अब तक आपको MX Player से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में पता चला है और उसमें से एक गेम खेल कर पैसे कमाने का तरीका भी है।
गेम खेल कर MX Player से पैसे कमाने हेतु आपको कुछ पॉइंट्स पेमेंट करने होते हैं अर्थात जब आपके वॉलेट में कुछ पॉइंट्स मौजूद रहेंगे तो आप उन सारे पॉइंट्स के जरिए गेम खेल कर अधिक कॉइन कमा सकते हैं।
और जब आप लगातार गेम खेल कर अच्छे खासे कॉइन कमा लेंगे तब आप उन सारे कॉइन को पैसे में कन्वर्ट करके अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकेंगे।
अपने द्वारा कमाए गए सारे कोइंस को पैसे में कन्वर्ट कर पेटीएम में ट्रांसफर करने के बाद आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#7 — MX Player पर वीडियो अपलोड करके MX Player से पैसे कमाए
आप तो जानते ही हैं कि अभी के समय में MX Player एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग ऑफलाइन तथा ऑनलाइन वीडियो देख सकते हैं।
MX Player में मौजूद वीडियो किसी न किसी क्रिएटर के द्वारा अपलोड किया जाता हैऔर यदि आप भी MX Player पर वीडियो अपलोड करके MX Player से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले MX क्रिएटर बना होगा। आप कैसे MX क्रिएटर बनेंगे इसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
जब आप MX क्रिएटर बन जाएंगे तब आप MX Player पर अपना वीडियो अपलोड करके अच्छे कैसे पैसे कमा पाएंगेऔर जब आप वीडियो अपलोड करके अच्छे खासे पैसे MX Player से कमाने लगेंगे तो उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
वीडियो अपलोड करके MX Player से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है और इससे आपकी कमाई भी अधिक हो सकती है।
MX Player से पैसे कैसे कमाए जाने वीडियो के जरिये
MX क्रिएटर कैसे बने ?
जैसे कि मेने आपको ऊपर ही बताया MX Player में आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं बस इसके लिए आपको MX क्रिएटर बना होता है।
MX Player के लिए MX क्रिएटर बना बहुत ही सरल है बस इसकी कुछ परिक्रिया को आपको फॉलो करना होता है जिसे हमने विस्तार से नीचे बता रखा है।
उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि MX Player के लिए MX क्रिएटर कैसे बन जाता है।
- MX क्रिएटर बनने के लिए सबसे पहले एमएक्स प्लेयर को ओपन करें।
- ओपन करने के बाद प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको एक हेल्प का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको Become a MX Creator का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर भी क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको अपने पर्सनल डिटेल्स इंटर करने हैं जैसे कि आपका नाम क्या है ,आप कहां रहते है ,आपका जेंडर क्या है ,आप क्या करते हैं आदि।
- पर्सनल डिटेल्स इंटर करने के बाद आप एमएक्स प्लेयर के टॉम एंड कंडीशन को पढ़कर एक्सेप्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के कुछ दिनों बाद आपके पास एमएक्स प्लेयर के द्वारा से एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि आप MX क्रिएटर बन गए हैं। (यदि बने होंगे तो)
तो इस तरह आप MX क्रिएटर बन सकते हैं MX क्रिएटर बनने के बाद आप नियमित रूप से एमएक्स प्लेयर पर वीडियो अपलोड करते रहे जिससे आपकी कमाई भी होती रहेगी।
MX Player से पैसे कैसे निकाले ?
जब आप MX Player में से पैसे कमा लेंगे तो उसे आपको withdraw भी करना होता है। withdraw करने हेतु आपको कुछ प्रक्रिया को फॉलो करना होता है जिसे हमने नीचे विस्तार से बता रखा है।
MX Player अपने यूजर्स को पैसे कमाने हेतु तरीके तो बहुत सारे देते हैं लेकिन जब आप उन सारे तरीके से अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे और विथड्रॉ करना चाहेंगे। तो MX Player आपको दिन में ₹20 ही विथड्रॉ करने का परमिशन देता है अर्थात आप MX Player से दिन के ₹20 ही विथड्रॉ कर सकते हैं और महीने के ₹600 .
पैसे विद्रोह करने की प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बता दी है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि MX Player द्वारा कमाए गए पैसे को किस तरह विथड्रॉ दिया जाता है।
- सबसे पहले MX Player को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर चले जाएं।
- प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर आने के बाद आपको आपके द्वारा कमाए गए सारे पॉइंट्स दिखाई देंगे उसके बगल में रिडीम का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपको रिडीम हेतु पेटीएम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अपने पेटीएम नंबर को एंटर करें।
- और अंतिम बार रीडीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपके द्वारा रीडीम किए गए सारे पैसे पेटीएम में चले जाएंगे।
तो इस तरह से आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को रिडीम कर सकते हैं रीडीम करने के पश्चात आप जैसे चाहे वैसे उसे उपयोग भी कर सकते हैं।
FAQ : MX Player Se Paise Kaise Kamaye
Mx Player Se Paise Kaise Kamaye यह प्रश्न के साथ-साथ लोगों के द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के होते हैं।
Q क्या मैं Mx Player से पैसे कमा सकता हूं ?
एमएक्स प्लेयर से पैसे कमाना संभव हैं इसके लिए आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं .
Q Mx Player का प्रयोग ज्यादातर किसके लिए किया जाता है ?
Mx Player का प्रयोग ज्यादातर ऑनलाइन वीडियो तथा ऑफलाइन वीडियो देखने के लिए किया जाता है लेकिन अभी के समय में Mx Player का उपयोग पैसे के लिए भी हो रहा है .
Q Mx Player से एक दिन में कितने रुपए कमाए जा सकते हैं ?
एमएक्स प्लेयर से आप एक दिन में कम से कम 2000 से लेकर 5000 पॉइंट्स तक कमा सकते हैं .
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Mx Player से पैसे कमाने के संबंधित सारी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ लेंगे तो मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को भी आप अच्छे से समझ पाएंगे।