MintPro App se Paise Kaise kamaye? Top आसान तरीका, कमाए 1000/D

MintPro App se Paise Kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको MintPro App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने वाले हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MintPro App हर एक व्यक्ति को डायरेक्ट मोनेटाइज देता हैऔर इस वजह से हर एक व्यक्ति MintPro App के जरिए घर बैठे अच्छे खासे कमाई भी कर सकते है। 

इस वजह से ऐसे बहुत लोग हैं जो MintPro App से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को अच्छी और पूरी जानकारी नहीं होते की MintPro App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। तो आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जो व्यक्ति MintPro App से पैसे कमाना चाहते हैं। 

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको MintPro App से पैसे कैसे कमाए और कितने तरीकों से कमाए जाते हैं इन सारे जानकारी के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले MintPro App क्या है इसके बारे में बताते हैं। 

Mintpro App se Paise Kaise kamaye

MintPro App क्या है?

MintPro App एक insurance policy एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के जरिए 45 से भी अधिक तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट जैसे पर्सनल एक्सीडेंट ,बाइक इंश्योरेंस ,कार इंश्योरेंस ,हेल्थ इंश्योरेंस ,म्युचुअल फंड्स इंश्योरेंस ,इत्यादि को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

MintPro App को 11 मई 2017 में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया और तब से लेकर आज तक इस एप्लीकेशन को लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए हुए हैंऔर इस एप्लीकेशन के प्रयोग से लाखों लोग घर बैठे कमाई भी कर रहे हैं। इस वजह से इस एप्लीकेशन को अभी के समय में 4.4 का रेटिंग और 27,000 रिव्यू मिला हुआ है जो की बहुत ही शानदार होता है। 

MintPro App se Paise Kaise kamaye ?

MintPro App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इंश्योरेंस प्रोडक्ट का मिलता है अर्थात यह है किआपको MintPro App से इंश्योरेंस प्रोडक्ट को Sell करके पैसा कमा सकते हैं और इसके साथ आपको रेफर एंड Earn तथा ऑफर्स का ऑप्शन भी मिलता है अर्थात आप इन तीनों तरीको के जरिए MintPro App से अच्छे खासे पैसे हर महीने कमा सकते हैं। 

हम आपको इन तीनों तरीकों से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से बताएंगे ताकि आप इन तीनों तरीकों से अच्छे खासे पैसे काम सके। 

#1. इंश्योरेंस प्रोडक्ट सेल करके MintPro App से पैसे कमाए

MintPro App से पैसे कमाने का मुख्य तरीका इंश्योरेंस सेल का है अर्थात यह है कि आप MintPro App से 45 से भी ज्यादा इंश्योरेंस प्रोडक्ट को sell करवा कर पैसे कमा सकते हैं। 

ऐसे बहुत लोग होते हैं जिनको अपना इंश्योरेंस या अपने बाइक का इंश्योरेंस या अपने कार का इंश्योरेंस करवाना होता है तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए उनके पास अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं यह कार्य करने के बदले में आपको अच्छे खासे कमीशन मिलते हैं। 

यह आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि आपने कौन से प्रोडक्ट को बेचा हैं क्योंकि हर एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट में अपना अपना अलग-अलग कमीशन निर्धारित होता है इसलिए जिस भी प्रोडक्ट में ज्यादा कमीशन निर्धारित हो आप उसी प्रोडक्ट को ज्यादा बेचे इससे आपका कमाई ज्यादा मात्रा में होगा। 

#2. ऑफर्स के द्वारा MintPro App से पैसे कमाए

MintPro App में आपको एक ऑफर का ऑप्शन मिलता है और जब आप ऑफर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको कई सारे टूर्नामेंट ,क्विज गेम या फिर किसी प्रोडक्ट में ज्यादा कमीशन आदि ऐसे ऐसे ऑफर आते रहते हैं। 

तो आप इन सारे ऑफर्स को कंप्लीट करके MintPro App से पैसे कमा सकते हैंऔर ऑफर्स में सबसे अच्छी बात यह है कि ऑफर्स वाले ऑप्शन में आपको इन तीनों ऑप्शन में एक न एक ऑप्शन हमेशा उपलब्ध रहता है अर्थात आप ऑफर्स वाले ऑप्शन से डेली कुछ ना कुछ कार्य करके पैसा कमा सकते हैं जैसे क्विज गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं ,टूर्नामेंट पार्टिसिपेट करके पैसा कमा सकते हैं या किसी प्रोडक्ट में ज्यादा कमीशन ऐड है तो आप उस प्रोडक्ट को sell करके पैसे कमा सकते हैं। 

#3. रेफर करके MintPro App से पैसे कमाए

सभी एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है और जब आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के पास रेफर करेंगे और आपके दोस्त आपके रेफर लिंक के द्वारा से इस ऐप पर अकाउंट बनाता है तो आपको लाइफ टाइम तक मुनाफा मिलता रहता है इस तरह आप रेफर करके भी हमेशा और रोजाना पैसा कमा सकते हैं। 

MintPro App में पैसे कमाने हेतु यह तीन तरीके निर्धारित होते है इसके जरिए आप MintPro App से पैसे कमा सकते हैं। 

लेकिन MintPro App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको MintPro App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इसके लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

MintPro App डाउनलोड कैसे करें?

MintPro App को प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर MintPro App हमेशा उपलब्ध रहता है आप प्ले स्टोर के जरिए कभी भी और कहीं भी MintPro App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।इसके लिए आप नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर MintPro App लिखकर सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको MintPro App ही दिखाया जाएगा और उसके बगल में एक इंस्टॉल का बटन भी दिखाया जाएगा तो आप इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करने के कुछ ही समय बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन  डाउनलोड हो जायेगा। 

तो इस तरह से आप बिल्कुल सरल से MintPro App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आप MintPro App में आप अपना अकाउंट बना ले अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है। 

MintPro App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

MintPro App पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए नीचे दिए गए तरीके एवं प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करें। 

  • सबसे पहले आप MintPro App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • फिर अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को ओटीपी वाले ऑप्शन पर एंटर करें और वेरीफाई ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • फिर आप अपने नाम और अपना ईमेल आईडी को इंटर कर दे और फिर create a account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आप अपना पैन कार्ड नंबर को एंटर करें और proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • फिर आपको केवाईसी वेरीफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको अपना आधार का नंबर को इंटर करना है और फिर नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको अपना एक सेल्फी अपलोड करना है। 
  • उसके बाद आपको अपना एजुकेशन वेरीफाई कर लेना है। 

यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका MintPro App में अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है और साथ ही आपका MintPro App पर KYC भी कंप्लीट हो जाता है यानि इस प्रकार से आप अपना अकाउंट भी बना सकते हैं और अपना केवाईसी भी कंप्लीट कर सकते हैं। 

FAQ : MintPro App se Paise Kaise kamaye

MintPro App क्या है?

MintPro App एक इंश्योरेंस पॉलिसी एप्लीकेशन है अर्थात आप इस एप्लीकेशन के जरिए एक इंश्योरेंस पॉलिसी एजेंट बनकर इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट को दूसरे व्यक्तियों के साथ बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

MintPro App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

MintPro App एक इंश्योरेंस पॉलिसी एप्लीकेशन है अर्थात आप इस एप्लीकेशन के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी एजेंट बनकर इंश्योरेंस जैसे 45 से भी अधिक प्रोडक्ट को दूसरे व्यक्तियों के साथ बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

MintPro App में किन-किन इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं?

MintPro App में आपको 45 से भी अधिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट मिलते हैं जैसे की लाइफ इंश्योरेंस ,बाइक इंश्योरेंस ,car इंश्योरेंस ,एक्सीडेंट इंश्योरेंस ,लोन इंश्योरेंस ,आदि ऐसे ऐसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट आपको MintPro App में सेल करवाने के लिए दिए जाते हैं और इन सारे इंश्योरेंस प्रोडक्ट में अलग-अलग कमीशन ऐड होता है अर्थात यह है कि आप जिस भी इंश्योरेंस प्रोडक्ट को दूसरे व्यक्ति के साथ बेचते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट में निर्धारित कमीशन प्राप्त होता है इस तरह से आप MintPro App से पैसा कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

तो आज के इस लेख में हमने आपको MintPro App से पैसे कैसे कमाए इस प्रश्न के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और मुझे आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को आप समझ कर MintPro App से अच्छे खासे पैसे हर महीने कमा पाएंगे।

Gautam Sharma

मेरा नाम गौतम कुमार है और मैं पिछले 5 सालों से ऑनलाइन कमाई कर रहा हूँ इसलिए हम अपने इस ब्लॉग में पैसे कमाने के संबंधित जानकारी शेयर करता हूँ ताकि लोग भी घर बैठे पैसा कमाना सीख सके।

View all posts by Gautam Sharma

Leave a Comment