Hipi App Se Paise Kaise Kamaye – 2024 के TOP 8 आसान तरीके

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Hipi App Kya Hai और Hipi App ke संबंधित के सारे प्रश्नों के बारे में। 

क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जो Tik Tok बंद होने के बाद Tik Tok जैसे ही प्लेटफार्म की तलाश में है जिन पर वह लोग अपना शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सके और शॉर्ट वीडियो से पैसा कमा सके।  

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye
Hipi App Se Paise Kaise Kamaye

तो मैं उन लोगों को बताना चाहूंगा कि यह लेख उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन और महत्वपूर्ण होने वाला है जिन लोगों को शॉर्ट वीडियो वाला प्लेटफार्म की तलाश है और शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके पैसा कमाना चाहते हैं।

क्योंकि हम इस लेख में एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं जिस पर आप शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं। 

तो यदि आपको भी शॉर्ट वीडियो क्रिएट करना अच्छा लगता है और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस लेख को बिल्कुल शुरू से अंत तक जरूर से पढ़िएगा ताकि आपको पूरा समझ में आ जाए कि आप किस तरह Hipi App का प्रयोग करेंगे और किस तरह आप Hipi App से पैसा कमाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते है। 

Hipi App क्या है?

Hipi App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस एप्लीकेशन का स्थापना Zee5 कंपनी के द्वारा हुआ | यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिस पर आप 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक की वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं। 

Hipi ऐप में आप अपना short वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है इससे आप लोगो की पहचान बनती है और आप इस कार्य से पैसे भी कमा सकते है। 

क्योंकि Hipi App अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे ऐसे फीचर and ऑप्शन देख कर रखे हैं जिसके माध्यम से Hipi यूजर्स Hipi App का प्रयोग करके घर बैठे शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं। तो यदि आपको भी Hipi App से short वीडियो क्रिएट करके पैसा कमाना है और फेमस होना है तो इस एप्लीकेशन को जरूर से आप डाउनलोड करे। 

Hipi App Review in Hindi

तो जैसे कि मैं आप लोगों को बताया Hipi App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इस प्लेटफार्म के जरिए आप 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक की शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और शॉर्ट वीडियो के मदद से ही आप इस एप्लीकेशन से पैसा भी कमा सकते हैं। 

यही एक कारण है कि Hipi App एक बहुत पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है और Hipi App की रिव्यू कुछ इस प्रकार है। 

App NameHipi App
Total Downloaders10M+
App Rating4.5
App Review181K+
Payment MethodUPI
Minimum Withdraw4000 Coins
Earning7+
Download WayPlay Store

Hipi App Download कैसे करें?

अब तक आपको यह समझ में आ गया होगा कि Hipi App एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के जरिए आप शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके पैसा कमा सकते हैं। 

यदि आप Hipi App का प्रयोग करके घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Hipi App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। 

तो चलिए मैं आप लोगों को अच्छे से समझाता हूं कि आप किस तरह Hipi App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे। 

डाउनलोड करने के लिए आप दिए गए स्टेप को आप ध्यान पूर्वक पढ़कर और समझ कर फॉलो करें ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। 

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • फिर सर्च वाले ऑप्शन पर Hipi App को लिखकर सर्च करें। 
  • सबसे पहले आने वाला एप्लीकेशन Hipi App ही होगा। 
  • यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा बनाए गए बैनर या थंबनेल में देख सकते हैं कि Hipi App का Look कैसा है। 
  • Hipi App मिल जाने के बाद Hipi App के बगल में आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद कुछ ही समय के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। 

तो आप दिए गए इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने मोबाइल फोन में Hipi App को बड़े ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं. अब बात आती है कि आप किस तरह अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए गए Hipi App पर अपना अकाउंट क्रिएट करेंगे। तो चलिए मैं आप लोगों को यह प्रश्न का उत्तर भी दे देता हूं ताकि आपको किसी प्रकार का दिक्कत ना हो। 

Hipi App में अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आप Hipi App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लिए हैं और Hipi App में अकाउंट बनाने में कोई प्रकार की समस्या आ रही है। 

तो आप मेरे द्वारा लिखे गए इस तरीके को अच्छे से पढ़ें और समझे फिर आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए गए Hipi App पर अकाउंट बनाएं तो चलिए शुरू करते हैं। 

  • सबसे पहले आप Hipi App को ओपन करें। 
  • ओपन करने के बाद आप Hipi App के होम पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। 
  • फिर आप अकाउंट वाले ऑप्शन पर चले जाएं अकाउंट वाले ऑप्शन आपको होम पेज के सबसे नीचे में दिखाई देगा। 
  • फिर आपको Hipi App में अकाउंट बनाने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देगा पहला ऑप्शन आपको  मोबाइल फोन नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा , और दूसरा ऑप्शन फेसबुक के द्वारा , और तीसरा ऑप्शन गूगल के द्वारा।
  • आप तीनों ऑप्शन में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें जिससे आपको Hipi App में अपना अकाउंट बनाना है। 
  • तो चलिए मानते हैं कि आप अपने मोबाइल के द्वारा Hipi App में अकाउंट बनाना चाहते हैं। 
  • तो आप मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • फिर आपके सामने आपका नाम , Age और आपका जेंडर आदि. इन तीनों का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • तो आप इन तीनों ऑप्शन में अपना नाम ,जेंडर ,डेट ऑफ बर्थ को भर दे। 
  • फिर साइन अप पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके सामने एक 4 डिजिट वाला ओटीपी का ऑप्शन खुल जाएगा। 
  • तो आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को कॉपी करके ओटीपी वाले ऑप्शन पर दर्ज कर दे। 
  • फिर वेरीफाई ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपका अकाउंट Hipi App में बनकर तैयार हो जाता है। 

यदि आप मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आपका Hipi App में अकाउंट बड़े ही सरल तरीके से बन जाता हैं।  तो यदि आप Hipi App में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को अच्छे से पढ़कर फॉलो करें। 

Hipi App Se Paise Kaise Kamaye?

Hipi App अपने यूजर्स के लिए ऐसे बहुत सारे तरीके और ऑप्शन देकर रखते हैं जिनसे यूजर्स ऑटोमेटिक ही पैसा कमा सकते हैं। 

तो चलिए हम आपको एक-एक करके उन सारे ऑप्शन को अच्छे से समझते हैं जिसके मदद से आप Hipi App से पैसा कमा सकते हैं। 

#1 Watch Video करके पैसा कमाए

आपको Hipi App में पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सबसे बेहतरीन तरीका वीडियो वॉच करने का मिलता है।  यदि आप Hipi App में वीडियो देखते हैं तो आपको ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें कुछ ना कुछ गिफ्ट ऐड होता है और आप उस गिफ्ट से बहुत सारे कॉइन कमा सकते हैं। 

ऐसे ही यदि आप प्रत्येक दिन 15 से लेकर 30 वीडियो तक देखते हैं तो आपको बहुत सारे कोइंस के अलावा बहुत सारे ऑफर्स एंड रीवार्ड्स भी मिलता है जिसके जरिए आप Hipi App से पैसा कमा सकते हैं।

#2 Offers से पैसा कमाए

Hipi App मैं आपको बहुत सारे ऑफर्स मिलते हैं जब आप Hipi App में वीडियो को देखते हैं तो आपको वीडियो देखने के बदले में बहुत सारे ऑफर मिलते हैं उन सारे ऑफर्स में कुछ ना कुछ टास्क निर्धारित होता है जैसे की :- कोई वीडियो को क्रिएट करना , किसी वीडियो को लाइक करना , किसी वीडियो पर कमेंट करना आदि.

यदि आप उन सारे ऑफर्स में निर्धारित छोटे टास्क को पूरा करते हैं तो आपको ढेर सारा पॉइंट बिल्कुल फ्री में मिलता है यह कॉइन से ही आप Hipi App से पैसा कमा सकते हैं। 

#3 Scratch Card से पैसा कमाए

Hipi App से आप Scratch करके भी पैसा कमा सकते हैं ऐसा इसलिए कि जब आप Hipi App में ढेर सारे short वीडियो को देखते हैं तो शॉर्ट्स वीडियो देखने के बदले में आपको कई सारे Scratch कार्ड भी मिलते हैं और उस कार्ड को Scratch करने पर आपको उस कार्ड से कुछ भी मिल सकता है यानी कि कॉइन या फॉलोअर्स इत्यादि। 

यानी की Scratch कार्ड में कुछ भी निश्चित हो सकता है जो कि आपको प्राप्त होता है और इस तरीके से आप Hipi App से बड़ी शानदार और सरल तरीके से पैसा कमा सकते हैं. Hipi App से पैसा कमाने के लिए आपको Hipi App में वीडियो को देखना होता है और वीडियो देखने के बदले में आपको Scratch कार्ड ,ऑफर ,रिवॉर्ड मिलते हैं जिससे आपको ढेर सारे कोइंस मिलते हैं वह सारे कोइंस ऑटोमेटिक ही पैसे में कन्वर्ट होते हैं। 

#4 प्रोडक्ट प्रमोट करके hipi App से पैसा कमाए

जब आप Hipi App में अपना शॉर्ट वीडियो क्रिएट करते हैं और आपका शॉर्ट वीडियो बहुत ही लोगों के पास जाता है जिससे आपका शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाता है और आपका शॉर्ट वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं और आपको फॉलो करते हैं।

जब आपका Hipi App के अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तो कई सारे ऐसे कंपनी होते हैं जिनको अपना प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना होता है वह सारे कंपनी आपसे Contect करेंगे अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए बोलेगा तो आप उनका प्रोडक्ट को अपने वीडियो के माध्यम से प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

Hipi App से ज्यादा पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन करें जिससे आपको पैसा मिलता है।

#5 Hipi App को प्रमोट करके पैसा कमाए

Hipi App अपने यूजर्स को Hipi App को प्रमोट करने के बदले में पैसा देता है इसलिए आप Hipi App में ही Hipi App के बारे में शॉर्ट वीडियो बनाकर Hipi App से पैसा कमा सकते हैं। 

यह तरीका बहुत ही आसान है बस अपने वीडियो में Hipi App के बारे में बताना है कि Hipi App से पैसा कमाया जा सकता है और अपने द्वारा Hipi App के बारे में बनाये हुए वीडियो को अपने रिश्तेदारों या दोस्तों या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करें और यदि कोई भी आपके वीडियो के जरिए या लिंक के जरिए Hipi App में अकाउंट बनाता है तो आपको Hipi App पैसा देता है। 

#6 Hipi App के कंपटीशन में भाग लेकर पैसा कमाए

Hipi App अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे ऐसे आसन आसन कंपटीशन लेकर आते रहते हैं जिस पर आप लोग participate करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

क्योंकि हर एक कंपटीशन में Hipi App बहुत सारे इनाम रखता है यदि आप वह कंपटीशन को जीत जाते हैं तो Hipi App आपको इनाम स्वरूप अच्छे खासे कॉइन देते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

#7 Collaboration करके पैसा कमाए

जब आपके Hipi App में अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को अपने साथ कोलैबोरेशन करके आप और भी नए-नए फॉलोअर्स कमा सकते हैं जिसके जरिए आप Hipi App से पैसा भी कमा सकते हैं। 

#8 Refer करके पैसा कमाए

सभी एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको रेफर करके पैसे कमाने का विकल्प मिलता है और यदि आप इस एप्लीकेशन को किसी और व्यक्ति के साथ रेफर करते हैं और वह व्यक्ति आपके रेफर लिंक के जरिए Hipi App में अकाउंट बनाता है तो आपको बहुत सारे कॉइन मिलते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं। 

आप Hipi App से इन सारे तरीकों के मदद से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं Hipi App ने अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे ऐसे ऑफर्स ऑप्शंस तरीका लेकर आते रहते हैं जिनका प्रयोग करके हर एक Hipi यूजर्स Hipi App के मदद से घर बैठे पैसा कमा सकता है। 

Hipi App से पैसे कैसे कमाए गाइड / वीडियो

Hipi App से पैसा कैसे निकाले?

यदि आप भी अपने कमाए गए पैसे को Hipi App से अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो बिल्कुल आप कर सकते हैं और यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है। 

तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझाता हूं कि आप किस प्रकारअपने द्वारा कमाए गए पैसे को Hipi App से अपने यूपीआई अकाउंट में या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। 

  • सबसे पहले आप Hipi App को ओपन करें। 
  • फिर अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर चले जाएं। 
  • फिर ऊपर साइड में आपको एक गिफ्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके द्वारा कमाए गए सारे कोइंस आपको दिखाई देंगे। 
  • उसके निचे में चेक हिस्ट्री का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपको रिडीम कोइन्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको अपना पेटीएम नंबर इंटर करना है। 
  • फिर उस पेटीएम नंबर में एक ओटीपी मैसेज जाएगा। 
  • उस ओटीपी को कॉपी करें और ओटीपी वाले ऑप्शन पर दर्ज कर दें। 
  • फिर वेरीफाई ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके द्वारा कमाए गए और ट्रांसफर किए गए सारे पैसे आपके यूपीआई अकाउंट में 15 दिन से लेकर 1 महीने के अंदर ही ट्रांसफर हो जाएगा। 


इस तरीके से आप अपने कमाए गए पैसे को Hipi App से अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

और यदि आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसे को ट्रांसफर होने में कुछ ज्यादा समय लग रहा है तो आप चिंतित ना हो यह App में कभी-कभी ऐसा होता है लेकिन आपका पैसा सही सलामत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

अंतिम शब्द

तो आज के इस लेख में हमने आपको अच्छे से समझाया कि आप किस तरह Hipi App से पैसा कमाएंगे , Hipi App क्या है , Hipi App की पूरी जानकारी।तो मुझे आशा है कि मेरे द्वारा बताए गए यह सारे जानकारियां आप लोगों को अच्छी लगी होगी और यह जानकारी के मदद से आप लोगों को यह पता चल गया होगा कि Hipi App क्या है और Hipi App से पैसा कैसे कमाते हैं। 

FAQ :- Hipi App Se Paisa Kaise Kamaye

नीचे हमने कुछ ऐसे प्रश्न के बारे में बताया जो लगभग इसी प्रश्न के संबंध है जो लोगों द्वारा कई बार पूछे जा रहे हैं इसीलिए मैंने सोचा कि आपको भी इस प्रश्न के बारे में बताया जाए। 

Q मैं अपने HIPI ऐप से पैसे कैसे निकालूं?

आप Hipi App से पैसा अपने पेटीएम के द्वारा निकाल सकते हैं Hipi App में जब आप 4000 से ज्यादा कॉइन को कमा लेते हैं तो आप उस 4000 कॉइन को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q क्या हम Hipi ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

जब आप Hipi App में लगातार वीडियो को देखते रहते हैं और ऑफर्स रिवॉर्ड को लेते रहते हैं तो आप Hipi App से पैसा कमा सकते हैं लेकिन Hipi App से पैसा कमाने के लिए आपको Hipi App के वीडियो को लगातार देखना होगा।

Q Hipi App से पैसे कैसे कमाए?

Hipi App से पैसा कमाने के लिए आपको Hipi App में बहुत सारे वीडियो को देखना होता है Hipi App में अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना होता है जिससे आपको कई सारे कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन करने का मौका मिलता है जिससे आप पैसे कमाते है।

Q Hipi App में कितने कोइंस का कितना रुपया होता है |

यदि आप Hipi App में 1000 कोइंस कमा लेते हैं तो आपका ₹1 होता है यानी कि जब आप 1000 कोइंस कमाते हैं तो आपको 1000 कोइंस के बदले में ₹1 मिलता है कहने का मतलब है कि 1000 कॉइन का ₹1 होता है।

Leave a Comment