Ysense Se Paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी पैसे कमाने के इच्छुक हैं और पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे साइट, ऐप के बारे में बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वह भी डॉलर में और बहोत ही कम समय के अंदर।
जी हां दोस्तों आज हम जिस साइड ,एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम Ysense है। Ysense एक ऐसा साइट है जिसके द्वारा हर कोई चाहे वह एक स्टूडेंट हो या एक जॉब करता व्यक्ति हो या कोई भी हो. बस उसके पास थोड़ा सा समय यदि है तो वह Ysense के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Ysense एक earning साइट है जो टास्क ,सर्वे तथा अन्य सरल तरीके के द्वारा से पैसे कमाने का सुविधा प्रदान करते है जिसके द्वारा हर कोई व्यक्ति अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वह भी डॉलर में। यदि आप भी पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए Ysense एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। और आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
यदि आप यह सोच रहे है की Ysense के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते है तो आपको में यह बताना चाहूंगा की आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े। क्युकी इस लेख में हमआपको Ysense के बारे में सारा कुछ बताने वाला हूँ जिसे पढ़ कर आप समझ सकते है की Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कमाए जाते है।
तो चलिए शुरू करते है और हम आपको सबसे पहले यह बताते है की Ysense क्या है ?
Table of Contents
Ysense Kya hai ?
Ysense एक एअर्निंग साइट तथा ऐप है जो सर्वे ,टास्क तथा सरल ऑफर्स के द्वारा पैसे कमाने का सुविधा प्रदान करते है इस वजह से हर कोई व्यक्ति सर्व ,टास्क तथा सरल ऑफर्स को कंप्लीट कर Ysense से अच्छे खासे पैसे बहोत ही सरल से कमा सकते है।
Ysense की शुरुआत 2007 में Stave Grisky के द्वारा किया गया उस समय इसका सिर्फ वेबसाइट हुआ करता था लेकिन अभी के समय में Ysense नामक एप्लीकेशन भी मौजूद है। यदि आपके पास लैपटॉप या पीसी नहीं है और आप Ysense से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Ysense एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते है।
Ysense लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो व्यक्ति अपना एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करना चाहते हैं वह Ysense के द्वारा सरल से कर पाए।
और अभी के समय में जो Ysense का उद्देश्य था वही हो रहा है। अर्थात अभी लोखो लोगो के द्वारा से Ysense का प्रयोग घर बैठे पैसे कमाने के लिए किया जा रहा है।
यदि आप एक स्टूडेंट है या एक ऐसे व्यक्ति है जिसे अपना पॉकेट मनी जनरेट करना अत्यंत जरूरी है तो आप Ysense का उपयोग कर सकते हैं।
Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको बहुत ही कम समय देना होता है अर्थात आप बहुत ही कम समय के अंतर्गत Ysense से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जैसे कि मेने आपको बताया Ysense टास्क , सर्व तथा ऑफर्स के द्वारा पैसे कमाने का सुविधा देते हैं और आप तो जानते हैं कि टास्क ,सर्वे तथा ऑफर्स को कम्प्लेटे करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसी वजह से आप बहोत ही कम समय में Ysense से पैसे कमा सकते है।
Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको Ysense में अपना अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने हेतु आप चाहे तो Ysense एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं या Ysense का ऑफिशियल वेबसाइट।
यदि आप Ysense ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर के द्वारा बहुत ही सरल से Ysense ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर Ysense एप्लीकेशन उपलब्ध है और इसी वजह से आप बहुत ही सरल से प्ले स्टोर के द्वारा Ysense नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद आप अपना अकाउंट बना ले। Ysense में आप अपना अकाउंट कैसे बनएबंगे इसके बारे में हमने निचे बताया है उसे पढ़ कर आप समझ सकते है की किस तरह Ysense में अकाउंट बनाया जाता है।
Ysense मैं अकाउंट कैसे बनाएं ?
Ysense में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है। बस इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें औरअपना अकाउंट Ysense में बनाएं।
- Ysense में अकाउंट बनाने हेतु Ysense एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को ओपन करना है Ysense का वेबसाइट Ysense.com है।
- ओपन करने के बाद आपको एक ईमेल आईडी तथा एक पासवर्ड एंटर कर टर्म एंड कंडीशन वाले चेक बॉक्स पर क्लिक कर Join Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको एक इंटरफेस दिखाया जाएगा इसमें तीन स्टेप को पूरा करना होता है पहले स्टेप में आपको अपना नाम को इंटर कर नेक्स्ट स्टेप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना एक यूजर नाम एंटर कर नेक्स्ट स्टेप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यह सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है।
तो इस तरह आप अपना अकाउंट Ysense में बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद आप पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। निचे हमने आपको विस्तार से बताया है ककी आप किस तरह Ysense से पैसे कमाएंगे।
Ysense se Paise Kaise kamaye ?
अब तक आपको पता चल गया होगा कि Ysense क्या है और Ysense में अकाउंट कैसे बनाया जाता है चलिए अब हम मैन मुद्दे की बात करते है और हमारा मैन मुद्दा है Ysense से पैसे कैसे कमाए .
Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको कई सारे टास्क ,ऑफर्स तथा सर्वे मिलते हैं जिसे पूरा करने के बदले आपको पैसे मिलते हैं। टास्क ,ऑफर्स तथा सर्वे के साथ साथ आपको एक Ysense Refer & Earn प्रोग्राम का ऑप्शन भी मिलता है जिसके द्वारा भी आप Ysense से पैसे कमा सकते हैं।
लेकि Ysense से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको Ysense में अपना अकाउंट बनाना होता है Ysense में अकाउंट बनाने के बारे में हमने ऊपर बताया है उसे पढ़ कर आप अच्छे से समझ सकते है की Ysense में अकाउंट कैसे बनाया जाता है। जब आप Ysense में अपना अकाउंट बना लेंगे तब मेरे द्वारा बताए गए तरीको से आप Ysense से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे। Ysense से आप सर्वे पूरा करके ,टास्क पूरा करके तथा ऑफर के द्वारा पैसे कैसे कमाएंगे इसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है उसे पढ़ कर आप अच्छे से समझ सकते है।
#1 — Ysense Refer & Earn Program के द्वारा Ysense से पैसे कमाए
जैसे कि मेने आपको बताया Ysense अपने प्रत्येक यूजर्स को सर्वे पूरा करके तथा टास्क पूरा करके तथा ऑफर के द्वारा पैसे कमाने का सुनहरा मौका देते हैं इसके साथ-साथ Ysense आपको एक ऐसा तरीका भी देता है जिसके द्वारा आप Ysense से अधिक मात्रा में पैसा कमा पाएंगे और वह तरीका है Refer & Earn प्रोग्राम का।
बस इसमें आपको अपने रेफर लिंक के द्वारा से किसी भी अन्य व्यक्ति को Ysense में ज्वाइन करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा से Ysense में ज्वाइन होता है तो आपको कंट्री के हिसाब से डॉलर मिलते हैं अर्थात यदि आपके रेफर लिंक के द्वारा ज्वाइन हुवा व्यक्ति इंडिया से है तो आपको 0.10 डॉलर से लेकर 0.30 डॉलर तक मिलेगा। और यदि आपके रेफर लिंक के द्वारा से किसी दूसरे कंट्री के लोग Ysense में अपना अकाउंट बनाता है तो उस वक्त आपको इंडिया के तुलना में ज्यादा डॉलर मिलेगा।
Refer & Earn प्रोग्राम के द्वारा Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको सबसे पहले Ysense को ओपन करना है ओपन करने के बाद आप Ysense के होम पेज में आ जाते है जब आप Ysense के होम पेज में आएंगे तब आपको होम पेज के ऊपर में एक एफिलिएट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपको एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर करके आप अपने रेफर लिंक को कॉपी कर लें।
रेफर लिंक कॉपी करने के बाद आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्यूटर ,व्हाट्सएप ,टेलीग्राम आदि में शेयर करें और जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा से Ysense में अपना अकाउंट बनाएगा तो आपको 0.10 डॉलर से लेकर 0.30 डॉलर तक का कमीशन मिलेगा।
और जब आप रेफर के द्वारा से $5 की कमाई कर लेंगे तो उस वक्त आपको दो डॉलर एक्स्ट्रा Ysense के द्वारा से मिलेगा और साथ ही जो भी व्यक्ति आपके रेफर लिंक के द्वारा से Ysense में ज्वाइन होगा और Ysense से अच्छे खासे पैसे कमाने की शुरुआत करेगा तो उसके कमाई में से 20% या 30% का कमीशन आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहेगा।
इस तरह आप Ysense Refer & Earn Program के द्वारा Ysense से पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने का यह तरीका बहुत ही पॉपुलर तथा सरल है इसके द्वारा आप Ysense से जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं।
#2 — टास्क पूरा करके Ysense से पैसे कमाए
Ysense से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका टास्क का है अर्थात Ysense में आपको तरह-तरह के और अलग-अलग टास्क मिलेंगे इसमें अलग-अलग कमीशन निर्धारित होगा जो आपको तभी मिलेंगे जब आप टास्क को कंप्लीट करेंगे।
टास्क कंप्लीट करके Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको Ysense के होम पेज में आना होगा होम पेज में आने के बाद होम पेज में ही आपको तरह-तरह के टास्क मिलेंगे जिसमें अलग-अलग कमीशन निर्धारित होगा और हर एक टास्क को कंप्लीट करने में कितना समय लगेगा वह भी सुनिश्चित होगा। यदि आप किसी भी एक टास्क को समय के अंदर पूरा करते हैं तो आपको उस टास्क में निर्धारित डॉलर मिलता है जो कि आपके वॉलेट में ऑटोमेटिक ही ऐड हो जाता है।
और जब आप टास्क पूरा करके Ysense से अच्छे खासे डॉलर कमा लेंगे तब आप उन सारे डॉलर को अपने पयपाल अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
Ysense में आपको जितने भी टास्क मिलते हैं उन सारे टास्क में $1 से लेकर 20 डॉलर तक का कमीशन निर्धारित होता है। और जैसे कि मेने आपको बताया हर एक टास्क में अलग-अलग कमीशन भी होता है आप उस टास्क को पूरा करें जिसमें अच्छा खासा कमीशन निर्धारित हो। इससे यह होगा कि आप टास्क पूरा करके अच्छे खासे डॉलर कमा पाएंगे।
#3 — सर्वे कंप्लीट करके Ysense से पैसे कमाए
Ysense सर्वे के कारन बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गया। क्योंकि Ysense में आपको जितने भी सर्व मिलते हैं उसमें ढेर सारे तो नहीं लेकिन अच्छा खासा डॉलर निर्धारित होता है उसके साथ एक निश्चित समय भी निर्धारित होता है। अर्थात उस समय के अंतर यदि आप सर्वे कंप्लीट करते हैं तो ही आपको सर्वे में निर्धारित डॉलर प्राप्त होता है।
एक सप्ताह में आपको तीन सर्वे Ysense में मिलते हैं तीनों सर्वे में $8 से लेकर 30 $ तक का कमीशन निर्धारित होता है। और हर एक सर्वे को पूरा करने के बदले आपको जितने भी डालर मिलेंगे वह सारा का सारा डॉलर आपके वॉलेट में ऐड हो जाता है जहां से आप रिडीम कर पाएंगे। रिडीम करने के बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।
#4 — ऑफर्स के द्वारा Ysense से पैसे कमाए
ऑफर्स के द्वारा से भी आप Ysense से ढेर सारे डॉलर कमा सकते हैं। क्योंकि ऑफर्स में आपको जितने भी टास्क मिलते हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा डॉलर निर्धारित होता है और जब आप उन सारे टास्क को अच्छे से पूरा करेंगे तब आपको हर एक टास्क में निर्धारित डॉलर प्राप्त होगा जो ऑटोमेटिक भी आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगा।
ऑफर्स के द्वारा Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको Ysense ओपन करना है ,ओपन करने के बाद आप Ysense के होम पेज में आ जाएंगे। होम पेज में ही आपको बहुत सारे ऑफर्स मिलेंगे जो अलग-अलग तरह-तरह के होंगे उसमें से यदि आप किसी भी एक ऑफर को भी अच्छे से कंप्लीट करते हैं तो उससे आपकी कमाई अच्छ खासी हो सकती है।
क्योंकि Ysense में तरह-तरह के ऑफर्स चलते रहते हैं और हर एक ऑफर्स में कई सारे टास्क होते हैं अर्थात यदि आप किसी भी एक ऑफर्स को कंप्लीट करते हैं तो आप उससे भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Ysense से पैसे कैसे निकाले ?
जब आप टास्क कंप्लीट कर ,ऑफर्स के द्वारा तथा सर्वे के द्वारा Ysense से अच्छे खासे डॉलर कमा लेंगे तब आप अपने द्वारा कमाए गए डॉलर को बहुत ही सरल से विथड्रॉ कर पाएंगे।
Ysense से कमाए गए डॉलर को विथड्रॉ करने हेतु आपको छोटी सी प्रिक्रिया को फॉलो करना होता है जीसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बता रखा है उसे पढ़कर आप बहुत ही सरल से अपने द्वारा कमाए गए डॉलर को विथड्रॉ कर सकते हैं।
- सबसे पहले Ysense ओपन करना है।
- ओपन कर होम पेज के सबसे ऊपर में आपको कैश आउट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपको विथड्रॉ करने हेतु कई सारे गिफ्ट कार्ड तथा पयपाल अकाउंट मिलेंगे।
- आप किसी भी एक मेथड को सेलेक्ट कर विथड्रॉ कर सकते है।
तो इस तरह आप अपने द्वारा कमाए गए डॉलर को गिफ्ट कार्ड द्वारा या पयपाल अकाउंट के द्वारा विथड्रॉ कर सकते हैं।
नोट करें- Ysense से कमाए गए डॉलर को आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ नहीं कर सकते इसके लिए आपको किसी भी एक ई-कॉमर्स कंपनी के गिफ्ट कार्ड को खरीदना होगा या फिर पयपाल अकाउंट के जरिए ट्रांसफर करना होगा।
Ysense पर तेजी से कमाई कैसे करे ?
आप Ysense पर तेजी गति से कमाई कर सके इसके लिए मैंने कुछ टिप्स के बारे में नीचे बताया है. आप नीचे बताए गए टिप्स को अच्छे से पढ़कर समझे कि आप किस तरह Ysense पर तेजी से कमाई कर सकते हैं।
- आपको Ysense पर तेजी से कमाई करने हेतु नए-नए और प्रतिदिन सर्वे मिलेंगे जिसे पूरा करें।
- आप Ysense पर अपने रेफर लिंक द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को भी जोड़े इससे आपको बोनस मिलेगा।
- सर्वे के साथ-साथ Ysense आपको प्रतिदिन नए-नए और अलग-अलग टास्क देते हैं जिसमें अच्छा खासा कमीशन निर्धारित होता है आप उसे भी जरूर से पूरा करें।
- Ysense वेब सर्च करके पैसे कमाने का भी मौका देता है इसीलिए आप जितना सर्च गूगल में करते हैं वह सारा सर्च आप Ysense में करें।
तो यह कुछ टिप्स है जिसे फॉलो करके आप Ysense पर तेजी गति से कमाई कर सकते हैं. मेने खुद इस टिप्स को फॉलो करके Ysense पर तेजी से कमाई की है और इसीलिए मैंने आपको भी यही टिप्स बताया ताकि आप भी इस टिप्स को फॉलो करके Ysense पर तेजी गलती से कमाई कर सके।
FAQ : Ysense Se Paise Kaise Kamaye
Ysense Se Paise Kaise Kamaye यह प्रश्न के साथ-साथ लोगों के द्वारा और भी कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुछ इस प्रकार के हैं।
Q Ysense रियल ओर फेक इन हिंदी ?
Ysense एक जेनुइन वेबसाइट तथा एप्लीकेशन है और इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Q Ysense से पैसे कमाने हेतु कौन सा तरीका सबसे सरल है ?
यदि आप Ysense से अधिक मात्रा में डॉलर कमाना चाहते हैं तो आप Ysense रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का ऑप्शन आजमा सकते हैं. इस ऑप्शन के द्वारा आप जितने चाहे उतने डॉलर Ysense से कमा सकते हैं. Ysense में आपको डायरेक्ट रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का ऑप्शन नहीं मिलता है इसके लिए आपको एफिलिएट ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करने पर आपको affiliate प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपने रेफर लिंक को ले सकते हैं.
Q Ysense किस प्रकार का प्लेटफार्म है ?
Ysense एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोगों को घर बैठे सर्वे कंप्लीट करके तथा ऑफर कंप्लीट करके तथा टास्क के द्वारा पैसे कमाने का सुनहरा मौका देता है.
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि किस तरह आप Ysense से पैसे कमाएंगे और Ysense से पैसे कमाने हेतु आपको कितने तरीके में मिलते है। मुझे पूरा भरोसा है यदि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ेंगे तब आपको मेरे द्वारा बताए गए सारे जानकारी के बारे में अच्छे से ज्ञान हो जाएगा जीसके पश्चात आपको यह प्रश्न कभी नहीं पूछना पड़ेगा कि Ysense से पैसे कैसे कमाए जाते है।
यदि आज के इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको किसी प्रकार का ज्ञान प्राप्त होता है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप चैनल में जरूर से ज्वाइन हो जाए क्योंकि यहां पर हम जिस एप्लीकेशन के बारे में लेख लिखने होते हैं उसके बारे में इनमें पहले से ही सारी डिटेल्स को शेयर कर देता हूं इससे होता है कि हमारे पाठकों को पहले से ही अंदाजा लग जाता है कि मैं क्या शेयर करने वाला हूं किन तरीकों द्वारा पैसे कमाने के बारे में बताने वाला हूँ।