Quora App Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Quora App बारे में A To Z जानकारीयों के बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Quora App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
अभी के समय में Quora बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुकी है और लाखों करोड़ों लोग इसका प्रयोग करके के अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं। लेकिन इसमें से अधिकतम ऐसे लोग है जिन्हे Quora App से पैसे कमाने के विधि के बारे में पता ही नहीं होता जिसके कारण वह लोग Quora App से पैसे नहीं कमा पाते। फिर वह गूगल पर पर सर्च करते हैं कि Quora App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
तो यदि आप भी Quora App का प्रयोग करते हैं लेकिन आपको Quora App से पैसे कमाने के बारे में पता ही नहीं है तो आज का यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम Quora App से पैसे कमाने के बारे में ही बताने वाले हैं इसलिए आपसे मेरा यह निवेदन है कि यदि आप सच में Quora App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लेख को आप बिल्कुल शुरू से अंत तक पढ़े ताकि मेरे द्वारा बताए गए जानकारी को आप अच्छे समझ सके उसके बाद Quora App से पैसे कमा सके।
तो चलिए शुरू करते हैं और हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि Quora App क्या है ?.

Table of Contents
Quora App क्या है?
Quora App एक प्रश्न तथा उत्तर का वेबसाइट है। जिसका अर्थ है कि आप Quora App में किसी भी प्रकार का प्रश्न तथा किसी भी प्रकार का उत्तर दे सकते हैं और इस कार्य से आप Quora App से पैसे भी कमा सकते हैं। कैसे कमाएंगे इसके बारे में हम आपको विस्तार से नीचे बताएंगे।
Quora App को फेसबुक में काम करने वाले दो युवा जिनका नाम Adam D’ Angelo और उनके मित्र Charlie Cheever ने 2009 में बनाया था। बनाने के बाद Quora App को सारे लोगो के लिए 2010 में लॉन्च किया गया। लॉन्च होने के बाद Quora App बहोत ही पॉपुलर हो गई लेकिन उस सयम सिर्फ इंग्लिश भाषा में Quora App का प्रयोग होने के कारन से सिर्फ इंग्लिश जानने वाले लोग ही Quora App का प्रयोग कर पाते थे।
लेकिन फिर 2018 में Quora App को अपडेट किया गया और उस अपडेट में Quora App को सारे भाषाएँ के साथ हिंदी भाषा में भी उपयोग किया जा सके इस फीचरऑप्शन को भी ऐड किया। इस विकल्प को ऐड करने के बाद Quora App पहले से भी ज्यादा पॉपुलर होते जा रही थी और अभी भी Quora App बहोत ही पॉपुलर है और 300 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर Quora App पर है इसमें 12 करोड़ से भी अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है और साथ ही Quora App के 7 करोड़ से भी अधिक कीवर्ड गूगल पर रैंक करते है।
Quora App Review In Hindi
Important | Description |
App Name | Quora App |
App Category | The Knowledge Platform |
App size | 7.0 MB |
Total Downloaders | 10M + |
App Rating | 4.4 |
App Review | 969K+ |
Refer Earning | 0 |
Earning Method | 7+ |
Daily earning | As your Choice |
App Download Way | Play Store |
App Website | Quora.com |
Safe | 100% |
Investment | 0% |
Quora App से पैसे कैसे कमाए ?
Quora App से पैसे कमाना बहुत ही सरल है। लेकिन Quora App से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको Quora App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा ,डाउनलोड करने के पश्चात उस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा ,अकाउंट बनने के बाद आपको एक Quora Space भी क्रिएट करना होगा जिसमे आपको नियमित रूप से प्रत्येक दिन कुछ नई पोस्ट करने होंगे और जब आपके द्वारा किए जाने वाले पोस्ट से अधिक व्यू UpVotes ,Followers की संख्या बढ़ जाता है।
तब Quora टीम आपके स्पेस को चेक करके आपको Quora पार्टनर प्रोग्राम का ऑप्शन प्रदान करते हैं जिनके माध्यम से आप Quora ऐप से डायरेक्टली पैसे कमा सकते हैं। तो इस तरह से आप Quora App से पैसे कमा सकते है। चलिए हम आपको Quora App को डाउनलोड करने के बारे में बताते है और उसके पश्चात अकाउंट बनाने के बारे में भी बताएंगे।
- इससे भी जरूर से पढ़ें — पैसे कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — रियल पैसे कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — डॉलर कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — रोज 1000 कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — हर रोज पैसे कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप
- इससे भी जरूर से पढ़ें — गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
Quora App Download कैसे करे ?
Quora App को डाउनलोड करना बहुत ही सरल कार्य है। क्योंकि Quora App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस वजह से आप प्ले स्टोर के माध्यम से Quora App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर से Quora App को डाउनलोड करने की छोटी सी विधि होती है जिसे हमने आपके लिए नीचे विस्तार से लाइन बाई लाइन बता रखा है उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार प्ले स्टोर के माध्यम से Quora App को डाउनलोड किया जाता है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन पर Quora App लिखकर सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद सबसे पहले आपको Quora App ही दिखाया जाएगा और उसके बगल में एक इंस्टॉल का ऑप्शन भी दिखाया जाएगा तो एक बार इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात कुछ ही समय में Quora App आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
तो इस विधि को फॉलो करके आप बड़े ही सरल से अपने मोबाइल फोन में Quora App को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने की बाद आप अपना अकाउंट भी बना ले। अकाउंट बनाने की विधि के बारे में भी हमने बता रखा है जिसे आप निचे पड़ सकते हैं।
Quora App में अकाउंट कैसे बनाये ?
Quora App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है इस वजह से आप बहुत ही कम समय में अपना अकाउंट Quora App में बना सकते हैं। अकाउंट बनाने की छोटी सी विधि होती है जिसे हमने आपके लिए नीचे विस्तार से लाइन बाई लाइन लिख रखा है उसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं की Quora App में किस तरह अकाउंट बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको Quora App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद आपको Quora App में अकाउंट बनाने हेतु दो ऑप्शन दिखाए जाएंगे। पहला ऑप्शन गूगल का और दूसरा ऑप्शन फेसबुक का। तो मेरा आपके लिए सजेशन यह है कि आप गूगल के जरिए से ही अपना अकाउंट बनाएं इसके लिए गूगल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना ईमेल आईडी सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है।
इस तरह से आप Quora App में अपना अकाउंट बना सकते है। अकाउंट बनने के बाद आपको एक Quora स्पेस क्रिएट करना होता है जिसके माध्यम से आप Quora App से पैसे कमाएंगे। तो चलिए इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं।
Quora Space क्या है और इसे क्रिएट कैसे करे ?
Quora App ने Quora Space क्रिएट करने का ऑप्शन 2018 में लॉन्च किया था ताकि Quora App के यूजर्स Quora Space क्रिएट करके उसे अच्छे खासे पैसे कमा सके।
Quora Space एक ग्रुप के जैसे ही है और जैसे आप फेसबुक ग्रुप का प्रयोग करते है ठीक उसी तरह आप Quora Space का प्रयोग कर सकते है। Quora Space के जरिए से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको Quora Space क्रिएट करना होता है। और फिर Quora Space क्रिएट करने के पश्चात आपको Quora Space में लगातार नए-नए पोस्ट करने होते हैं और जब आपका Quora Space अकाउंट में 1 लाख व्यू और अच्छे खासे अपवोट और फॉलोअर्स की संख्या हो जायेगा।
तब Quora टीम आपके Quora Space में Earning विकल्प को एक्टिव कर देता है जिसके कारण से आपके पोस्ट में आई व्यू के हिसाब से आपको पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे। और जब एक बार आपके Quora Space अकाउंट में $10 पूरे हो जाएंगे तब आप उस $10 को अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।
लेकिन Quora Space अकाउंट में $10 पूरा तभी होगा जब आप नियमित रूप से Quora Space में नए-नए पोस्ट करते रहेंगे और आपके पोस्ट में अच्छे खासे व्यू आते रहेंगे तब आपके Quora Space अकाउंट में $10 पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और जब हो जाएगा तब आप उसे अपने अकाउंट में बड़े ही सरल से विथड्रॉ भी कर सकेंगे।
लेकिन Quora Space से पैसे कमाने हेतु सबसे पहले आपको Quora Space क्रिएट करना होगा। Quora Space क्रिएट करने की प्रक्रिया बहुत सरल है जिसे हमने नीचे विस्तार से आपके लिए बता रखा है उसे पढ़कर आप अपना Quora Space क्रिएट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Quora App को ओपन करना है।
- ओपन करने के पश्चात आप Quora App के होम पेज पर आ जाएंगे।
- फिर आपको अपना प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। प्रोफाइल वाले ऑप्शन आपको होम पेज के सबसे ऊपर के लेफ्ट साइड में मिलेगा।
- क्लिक करने के पश्चात आपको अपना प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे एक Arrow का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करने के पश्चात आपको एक Space का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके बगल में + का Icon होगा उस पर एक बार क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के पश्चात आपको अपना Space का नाम और स्पेस का डिस्क्रिप्शन को लिखना है उसके बाद क्रिएट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको एक इंटरफेस दिखाया जाता है जिसमें आपके द्वारा क्रिएट किए गए Space को किसी अन्य व्यक्ति के साथ इनवाइट करना होता है यदि आप इनवाइट करना चाहते हैं तो गेट इनवाइट लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इनवाइट कर सकते हैं या आप अन्य व्यक्ति के प्रोफाइल को सर्च करके उसे इनवाइट कर सकते हैं और यदि इनवाइट नहीं करना है तो ऊपर में आपको एक Skip का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ।
- क्लिक करने के बाद आपका Quora Space क्रिएट होकर तैयार हो जाता है फिर आप जैसे चाहे वैसे अपने स्पेस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप Quora App में अपना Quora Space क्रिएट कर सकते हैं। और जब आप नियमित रूप से अपने Quora Space में लगातार नए-नए पोस्ट करते रहते हैं तब आपका Quora Space अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या और Upvotes की संख्या उसके साथ View की संख्या बढ़ते रहती है और जब आपके Quora स्पेस अकाउंट में एक लाख व्यू हो जाएगा तब आपको Earning विकल्प मिल जाएगा जिसके जरिए आप पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।
Quora App से पैसे कमाने के तरीके
Quora App एक प्रश्न तथा उत्तर का बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है और इस वेबसाइट पर प्रतिदिन करोड़ों में ट्रैफिक आता हैं। और ऐसे कई लोग हैं जो Quora App के मदद से महीने के लाखो रूपए तक कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं। लेकिन Quora App से पैसे कमाने हेतु आपको एक Quora अकाउंट बनाना होता है जिसमें आपको ढेर सारे फॉलोअर्स भी बढ़ाने होते हैं।
जब एक बार आपके अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ,एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ,Ebook सेल करके पैसे कमा सकते हैं ,प्रोडक्ट प्रमोट या बेचकर पैसे कमा सकते हैं ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं ,यूट्यूब ट्रैफिक बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं ,Refer & Earn की मदद से पैसे कमा सकते हैं ,Quora अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं आदि। इन सारे तरीको के जरिये से महीने के लाखों रुपए Quora App से कमा सकते हैं।
चलिए हम आपको एक एक करके सारे तरीको से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से बताते हैं ताकि मेरे द्वारा बताए गए तरीके को जानकर आप हर एक तरीकों से लाखों रुपए महीने के कमा सके।
Quora App से पैसे कमाने हेतु यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आपके द्वारा क्रिएट किए गए Quora अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स होना चाहिए और आपके द्वारा किए गए प्रत्येक पोस्ट में अच्छा खासा व्यू भी आना चाहिए तभी जाकर आप Quora App से महीने के लाखों रुपए कमा सकेंगे।
#1. Quora अकाउंट बेचकर पैसे कमाए
Quora App से पैसे कमाने का सबसे सरल और साधारण तरीका Quora अकाउंट बेचकर होता है। अर्थात यह है कि यदि आप एक अच्छे लेखक हैं और आपने Quora App पर मल्टीपल अकाउंट बना रखे हैं और आपके सारे अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं या फिर आप फॉलोअर्स बढ़ाने की ट्रिक एवं विधि के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप अपना अकाउंट को अच्छे दामों में बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे और जब आपके अकाउंट पर ढेर सारे फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे तो आप किसी एक लेख या सोशल मीडिया के द्वारा आप लोगों को सूचित करें कि आप अपना अकाउंट सेल करना चाहते हैं। और जब कोई व्यक्ति को आपका अकाउंट अच्छा लगता है और उसे खरीदने की इच्छा उत्पन्न होती है तो वह व्यक्ति आपसे संपर्क करके आपके Quora अकाउंट को खरीद लेगा अच्छे दामों में। तो इस तरह से आप Quora अकाउंट बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#2. Refer & Earn द्वारा Quora App से पैसे कमाए
Refer & Earn के द्वारा आप Quora App से महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और कई ऐसे लोग हैं जो यह कार्य करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
बस इसके लिए आपको ऐसे ऐसे एप्लीकेशन तथा वेबसाइट को ज्वाइन कर लेना है जिनका रिफेरल प्रोग्राम चलता हो। उसके बाद आपको अपने द्वारा ज्वाइन किए गए एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के संबंधित किसी एक सवाल में अपना जवाब देकर उसमें आप अपने द्वारा ज्वाइन किए गए एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के रिफेरल लिंक को ऐड कर दे या आप एक पोस्ट क्रिएट करके उसमे रेफरल लिंक को ऐड कर दे।
और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा किए गए पोस्ट को पढ़कर उसमे ऐड रिफेरल लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन तथा वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको उस रेफर में निर्धारित कमिशन प्राप्त होता है जो की ₹100 से लेकर हजार रुपए तक हो सकता है।
तो इस तरह आप यदि एक दिन के ₹100 भी कमा लेते हैं तो आप महीने के अच्छे खासे पैसे इस तरीके से कमा सकते हैं।
#3. (QPP) Quora Partner Program से पैसे कमाए
(QPP) अर्थात Quora Partner Program एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है Quora App से डायरेक्टली पैसे कमाने हेतु और Quora ने इस फीचर को अभी हाल ही में ऐड किया है अपने किसी एक अपडेट के जरिये से।
Quora Partner Program से पैसे कमाने हेतु आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आपके द्वारा किए गए पोस्ट एक हाई क्वालिटी के साथ एक नॉलेज भरा पोस्ट होना चाहिए जिसे यदि कोई भी व्यक्ति पड़े तो उसे उसके बारे में पूरी तरह जानकारी प्राप्त हो जाए। और दूसरा यह है कि आप किसी के लेख से किसी भी प्रकार की कॉपी पेस्ट ना करें यदि आप कॉपी पेस्ट करके Quora से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो या नहीं होने वाला।
क्योंकि Quora बहुत ही बड़ा पॉपुलर वेबसाइट है और Quora अपने प्रत्येक यूजर के द्वारा किए गए पोस्ट को चेक भी करता है कि वह कैसे अपने पोस्ट को क्रिएट कर रहा है। इसीलिए आप एक जेनुइन पोस्ट ही Quora पर पोस्ट करें जो लोगों को पढ़ने में भी अच्छा लगे। और जब आपके पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा View आता रहता है तो Quora आपको Quora Partner Program का आमंत्रण फॉर्म भेजता है जिसे ज्वाइन करके आप Quora से पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल जब भी Quora किसी भी व्यक्ति को Quora Partner Program का आमंत्रण फॉर्म भेजता है तो उसे ज्वाइन करने के बाद व्यक्ति के द्वारा किए गए प्रत्येक पोस्ट में ऐड दिखाए जाते हैं और उस ऐड से कमाए गए पैसे में से कुछ प्रतिशत Quora उस व्यक्ति को देता है जिसके पोस्ट में Quora Ads दिखता है और बचे हुवे सारे पैसे खुद ही रख लेता है।
तो इस तरह आप Quora Partner Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और इस तरीके से लाखों लोग काम भी रहे हैं लाखों रुपए महीने के। ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं।
#4. ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए
यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप Quora App के मदद से अपने ब्लॉग साइट पर ढेर सारे ट्रैफिक भेज कर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं और ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जो इस कार्य से पैसे भी कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप भी कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग के पोस्ट के संबंधित एक पोस्ट क्रिएट करना है जिसे आपको Quora App में शेयर करना है लेकिन शेयर करने से पहले आप उस पोस्ट में अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक को ऐड करना ना भूले। और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को पढ़कर उसमें ऐड लिंक पर क्लिक करता है तो वह व्यक्ति आपके सीधे ब्लॉग पोस्ट पर चला जाता है जिससे आपकी ब्लॉग साइड की ट्रैफिक इंक्रीज होती है और जब आपकी ब्लॉक ट्रैफिक इंक्रीज होगी तब आप अपने ब्लॉग से काफी ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।
तो इस तरह आप Quora App के मदद से अपने ब्लॉग साइट पर ढेर सारे ट्रैफिक भेज कर ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
#5. यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए
यदि आप एक यूट्यूबर भी है और युटुब पर आप रेगुलर नई-नई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। तो आप अपने यूट्यूब वीडियो के संबंधित एक जानकारी भरी लेख क्रिएट कर सकते हैं जिसे आपको Quora App में शेयर करना है और शेयर करने के समय आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिंक को भी ऐड कर दें।
जिससे यह होगा कि यदि आपके द्वारा शेयर किए गए लेख को कोई व्यक्ति पड़ता है तो वह उस जानकारी के संबंधित वीडियो को भी देखना चाहेगा।
इसी वजह से यदि आप अपने लेख में वीडियो के लिंक को ऐड करते है तो वह व्यक्ति वीडियो के लिंक पर भी जरूर से क्लिक करेगा और जब कोई व्यक्ति आपके वीडियो के लिंक पर क्लिक करता है तो वह सीधे आपके यूट्यूब चैनल पर चले जाते हैं जिससे आपकी यूट्यूब ट्रैफिक इंक्रीज होती है।
और यदि आपका वीडियो एक जेनुइन वीडियो एवं इन्फोमेंशनल भरी वीडियो होती है तो लोग आपको सब्सक्राइब भी करते है। इस तरह आप अपने यूट्यूब ट्रैफिक तथा सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं और जब आपके यूट्यूब ट्रैफिक बढ़ते हैं तब आपकी कमाई भी बढ़ती है जिससे आप अधिक मात्रा में कमा पाते हैं। तो इस तरह आप Quora App मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर ढेर सारे ट्रैफिक भेज कर पैसे कमा सकते हैं।
#6. प्रोडक्ट प्रमोट करके Quora App से पैसे कमाए
जब आपके Quora अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आपसे कई ऐसे कंपनी संपर्क करेंगे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए।
तो आपको अपने एक जानकारी भरे लेख में प्रोडक्ट के जानकारी को भी ऐड कर दें और उस जानकारी में आप प्रोडक्ट के लिंक को ऐड करें। जिससे यह होगा कि यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को पढता है तो वह प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी पढ़ लेता है इससे यदि उस व्यक्ति को प्रोडक्ट खरीदने का इच्छा हुई तो वह प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद सकेगा। जिससे कंपनी की इनकम होगी और आप कंपनी के प्रोडक्ट को सफलतापूर्वक प्रमोट कर सकेंगे।
और जब आप कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तब आप उनसे अपने फॉलोवर्स के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं और कंपनी भी आपको पैसे देने में तनिक भी देरी नहीं करती है इसी तरह आप प्रोडक्ट प्रमोट करके ढेर सारे पैसे Quora App से कमा सकते हैं।
#7. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Quora App से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से लोग महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं और लाखों लोग लाखों रुपए महीने के काम भी रहे हैं एफजेड मार्केटिंग के द्वारा से।
ठीक उसी तरह आप भी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपके Quora अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स का होना जरूरी है। जब आपके Quora अकाउंट में ढेर सारे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आपके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक पोस्ट में ढेर सारे व्यू ढेर सारे उपवोटेस ढेर सारे लाइक आएगा इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक पोस्ट को लोग पसंद करते हैं।
तो इसका फायदा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाने में उठा सकते हैं। बस इसके लिए आपको किसी भी एक ई कॉमर्स वेबसाइट के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है। ज्वाइन करने के बाद आप किसी भी एक प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक में जनरेट कर ले।
फिर आपको उस प्रोडक्ट के जानकारी को Quora App में शेयर करना है शेयर करने के समय आप एफिलिएट लिंक को भी ऐड कर दें। और जब लोगों को आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर किसी प्रोडक्ट के बारे में पार्टिकुलर जानकारी दिखाई देगी और लोग उसे खरीदना चाहेंगे। तो वह लोग आपके एफिलिएट लिंग पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे।
और जब कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंग के द्वारा प्रोडक्ट खरीदता तब आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस में से कुछ परसेंट हिस्सा आपको मिलेगा। तो इसी तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
क्योंकि यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा sell करवा रहे हैं यदि आपके द्वारा sell किए जाने वाले प्रोडक्ट का प्राइस अधिकतम है तो आप उस प्रोडक्ट से अधिकतम कमीशन कमा सकते हैं।
तो इन सारे तरीको से आप क्वोरा ऐप से पैसे कमा सकते है वह भी लाखो में।
Quora App सेफ है कि नहीं
Quora App पूरी तरह Safe है। क्योंकि यह एक जेनुइन एवं रियल एप्लीकेशन है। Quora App डायरेक्ट मोनेटाइजेशन का एक ही विकल्प देता है और वह विकल्प है QPP का। अर्थात सिर्फ आप QPP के द्वारा से ही डायरेक्ट Quora App से पैसे कमा सकते हैं। बाकी जितने सारे तरीके जो की आज हम इस लेख में आपको बताए हैं उन सारे तरीके से भी आप पैसे तो कमा सकते हैं लेकिन किसी थर्ड पार्टी के द्वारा से।
लेकिन यह पूरी तरह सत्य है कि Quora App पूरी जेनुइन एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से पैसे कमाए जाते हैं।
FAQ : Quora App Se Paise Kaise Kamaye
Quora App से पैसे कमाने के संबंधित लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या Quora App पैसे देती है ?
जी हां। Quora App QPP अर्थात Quora Partner Program के जरिए पैसे कमाने का मौका देती है। लेकिन वास्तव में Quora App एक सवाल पूछने और अन्य लोगों के सवाल का जवाब देने का सुविधा प्रदान करते हैं .जिससे लोगों का ज्ञान बढ़ता है।
Quora App से कमाई कैसे करें ?
Quora App से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको Quora App में अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनने के बाद आपको रेगुलर नई-नई पोस्ट करने होते हैं। जिससे आपकी फॉलोअर्स में वृद्धि होती है और जब आपके अकाउंट में फॉलोअर्स की वृद्धि हो जाएगा तब आप Quora QPP के माध्यम से पैसे कमा सकेंगे।
क्या हम Quora App से पैसे कमा सकते हैं?
जी बिल्कुल। Quora App अपने यूजर्स को पैसे कमाने हेतु Quora Partner Program का विकल्प देता है जिसको ज्वाइन करने के बाद यूजर्स के द्वारा किए गए पोस्ट पर ऐड चलता है जिसके बदले यूजर्स को पैसे मिलते हैं।
Quora APP क्या है ?
Quora APP एक नॉलेज वेबसाइट है जिस पर लोग अपने प्रश्न तथा उत्तर को लिख सकते हैं और लोगों तक अपने ज्ञान को ला सकते हैं इस कार्य से आप Quora APP से पैसे भी कमा सकते हैं।
अंतिम शब्द
आज के इस लेख में हमने आपको Quora App से संबंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है और हमने यह भी बताया है कि आप Quora App से कैसे पैसा कमा सकते हैं और मुझे पूरा भरोसा है यदि आप लोग इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक समझ कर पड़े होंगे तो आपको Quora App से रिलेटेड सारे जानकारी के बारे में पता चल गया होगा और साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि Quora App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं .
तो यदि आपने हमारे इस लेख से तनिक भी ज्ञान प्राप्त किया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। जिससे आपके दोस्त को भी पैसे कमाने का एक जरिया तथा एक रास्ता मिल जाएगा जिससे वह लोग भी पैसे कमा पाएंगे।
यदि आपको ऐसा लगता है कि इस जानकारी में और भी जानकारी होनी चाहिए तो आप उनसे संपर्क करके हमें बता सकते हैं हम उस जानकारी को भी इस जानकारी के साथ ऐड करेंगे।